नाबालिग के साथ चार लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, एक गिरफ्तार

झारखंड के गोड्डा जिले में पहाड़िया आदिम जनजातीय समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

झारखंड के गोड्डा जिले में पहाड़िया आदिम जनजातीय समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के गोड्डा जिले में पहाड़िया आदिम जनजातीय समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव की है और पुलिस ने घटना के सिलसिले में घटियारी गांव के रहने वाले महताब अंसारी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है.

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी की

Advertisment

रमेश ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ उस समय दुष्कर्म किया जब वह बुधवार की शाम घटियारी गांव से अपने गांव वापस जा रही थी. आरोप है कि सुंदर पहाड़ी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी की और प्राथमिकी के बदले थानेदार समझौते पर जोर डालते रहे. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक रमेश से मुलाकात की और उनके निर्देश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. 

Source : Agency

Jharkhand rape Gang rape झारखंड बलात्कार
Advertisment