Advertisment

Manipur Violence: पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की रखी मांग

मणिपुर में महिलाओं के साथ कथित गैंगेरप और फिर उनको निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने के वीडियो ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
Former MP Salkhan Murmu

आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सालखन मुर्मू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मणिपुर में महिलाओं के साथ कथित गैंगेरप और फिर उनको निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने के वीडियो ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है. जातीय हिंसा के बीच कुछ वहशी दरिंदों ने दो महिलाओं और उनके परिजनों के साथ रूह कंपा देने वाली घटना को अंजाम दिया. वहीं, इस मामले पर अब सियायत भी लगातार जारी है. झारखंड में आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है. सालखन मुर्मू ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग

राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में सालखन मुर्मू ने लिखा कि मणिपुर में 4 मई 2023 की वीडियो द्वारा जो कुछ देश के सामने अभी आया है. वह दिल को दहलाने वाला है, पीड़ादायक है, मानवता को शर्मसार करता है. इसके लिए और अबतक जारी हिंसा के लिए राज्य सरकार को दोषी मानना गलत नहीं होगा. हमारी मांग है मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. मणिपुर हिंसा के पूरे प्रकरण को माननीय सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज या सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में सीबीआई से जांच की जाए. चूंकि अब तक मणिपुर हिंसा के पीछे बहुसंख्यक ऊंची मैतेई जाति का प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष समर्थन हो सकता है. मुख्यमंत्री भी इसी जाति से हैं और यह जाति अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त करने को व्याघ्र है. जिससे पहले से अनुसूचित जनजाति सूची (ST) में शामिल कुकी एवं अन्य जातियों के समक्ष मरता क्या नहीं करता वाली स्थिति बना दी गई है.

यह खबर भी पढ़ें-Manipur Video: गुस्साई भीड़ ने जलाया महिलाओं से दरिंदगी के आरोपी का घर, जानें क्या है घटना

असम सरकार पर लगाए आरोप

आगे सालखन मुर्मू ने लिखा कि ST की मांग के लिए हुए प्रदर्शन के दौरान पूर्व में असम की राजधानी गुवाहाटी के बेलतोला में 24 नवंबर 2007 को एक आदिवासी महिला लक्ष्मी उरांव को भी नंगा कर सारे आम अपमानित किया गया था. उनके अपराधियों पर अब तक ना कोई जांच हुई ना सजा. यह मामला भी असम के झारखंडी आदिवासियों द्वारा लगभग 10,000 की संख्या में असम की राजधानी गुवाहाटी के बेलतोला में एक जनसभा और रैली के दौरान हुई थी. इसके पीछे असम सरकार के हाथ होने का शंका बनता है. इसकी भी सीबीआई जांच अनिवार्य है. मणिपुर हिंसा के पीछे असली आदिवासियों के अस्तित्व, पहचान और हिस्सेदारी का मामला छिपा हुआ है. इसे देश को गंभीरता से समझने की जरूरत है. अन्यथा आदिवासियों का नरसंहार निश्चित है. आदिवासियों को प्रदत संवैधानिक आरक्षण के बगैर उन्हें न्याय, सुरक्षा और समानता नहीं मिल सकती है. मगर यदि कतिपय ऊंची जातियां और बड़ी संख्या वाली जातियां खुद अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा हड़प कर आदिवासी आरक्षण के कवच में घुसपैठ करेंगे तो असली आदिवासियों का नरसंहार निश्चित है.

आदिवासियों के दर्द को समझने की जरुरत

सालखन मुर्मू ने लिखा कि मणिपुर हिंसा को शांत करने के लिए अन्य सभी उपयोगी उपायों पर त्वरित क्रियान्वयन की जाये. परन्तु आदिवासी सेंगेल अभियान की मांग है किसी भी नई जाति को एसटी का दर्जा देने की प्रक्रिया को अगले 30 वर्षों तक बंद रखा जाए. साथ ही किसी भी नई जाति को एसटी में शामिल करने के पूर्व यह गारंटी करना जरूरी है कि पूर्व से शामिल असली एसटी का अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी आदि अक्षुण रखा जा सके. कृपया मणिपुर हिंसा पर आपको 6.5.23 को प्रेषित हमारे पत्र का अवलोकन करें ताकि मणिपुर हिंसा के पीछे छिपे असली आदिवासियों के दर्द को समझा जा सके. ताकि मणिपुर का आग अन्य आदिवासी बहुल राज्यों की ओर न फैल सके.

publive-image

HIGHLIGHTS

  • पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
  • मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग
  • मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की रखी मांग

Source : News State Bihar Jharkhand

President Draupadi Murmu Manipur violence Former MP Salkhan Murmu Manipur News jharkhand-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment