नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह हुए कोर्ट में पेश, इस वजह से नहीं हुई सुनवाई

चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर आज पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह को भारी सुरक्षा के बीच धनबाद मंडल कारा से जज अखिलेश कुमार की कोर्ट में पेश किया गया.

चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर आज पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह को भारी सुरक्षा के बीच धनबाद मंडल कारा से जज अखिलेश कुमार की कोर्ट में पेश किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sanjiv singh

नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह हुए कोर्ट में पेश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर आज पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह को भारी सुरक्षा के बीच धनबाद मंडल कारा से जज अखिलेश कुमार की कोर्ट में पेश किया गया. संजीव सिंह के वकील मोहम्मद जावेद ने मीडिया को बताया कि नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर कई महीनों से ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी. ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकील की डिस्कस नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से आज सशरीर उपस्थित होने की तारीख मुकर्रर की गई थी. इस दौरान आज संजीव सिंह को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनकी तबीयत काफी खराब थी. कुछ भी बोलने के लिए सामर्थ नहीं थे. इस वजह से बिना सुनवाई के ही उन्हें वापस मंडल कारा भेज दिया गया. पेशी के दौरान संजीव सिंह के करीबी अमित गुप्ता सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद थे.

Advertisment

बता दें कि 2017 में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की रेकी कर, साजिश के तहत उनकी हत्या की गई थी. नीरज सिंह पर 70 से ज्यादा राउंड गोलियां दागी गई थी. इस वारदात में नीरज सिंह समेत गाड़ी में सवार उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, ड्राइवर और करीबी समर्थक अशोक यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद सरायढ़ेला थाना में नीरज हत्याकांड से जोड़कर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उस समय राम प्रवेश कुमार दण्डाधिकारी की नियुक्ति में सामानों को जब्त किया गया था. इस जांच में चार शूटरों के साथ झरिया से पूर्व विधायक संजीव सिंह पर भी आरोप लगे और वह फिलहाल धनबाद जेल में बंद हैं.

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad news नीरज सिंह हत्याकांड jharkhand-news sanjiv singh niraj singh murder case niraj singh ko kisne mara
Advertisment