मधु कोड़ा धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का दोषी करार

ऐसा आरोप है कि यह सम्पत्ति एक्का के मंत्रिपद पर रहने के दौरान एकत्र की गई. एक्का ने विधायक के तौर पर झारखंड के सिमडेगा जिले मे कोलेबिरा का प्रतिनिधित्व किया है.

ऐसा आरोप है कि यह सम्पत्ति एक्का के मंत्रिपद पर रहने के दौरान एकत्र की गई. एक्का ने विधायक के तौर पर झारखंड के सिमडेगा जिले मे कोलेबिरा का प्रतिनिधित्व किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Enos Ekka

मधु कोड़ा धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का दोषी करार( Photo Credit : फाइल फोटो)

रांची (Ranchi) की एक अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत अन्य के खिलाफ धनशोधन के एक मामले में राज्य के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को दोषी ठहराया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अदालत एक्का को 31 मार्च को सजा सुनाएगी. तत्कालीन कोड़ा सरकार में कैबिनेट में मंत्री रहे एक्का को धनशोधन निवारण कानून के तहत दोषी ठहराया गया है. यह मामला कोड़ा और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच से जुड़ा है और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सितंबर 2009 में इसका खुलासा किया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: राज्यसभा: झारखंड में झामुमो, भाजपा और कांग्रेस का एक-एक उम्मीदवार मैदान में

इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और करोड़ों रुपए की सम्पत्तियां कुर्क की गई. यह 2002 में बनाए गए और 2005 में लागू किए गए कानून के तहत 11वीं दोषसिदि्ध है. ईडी ने 2014 में एक्का से जुड़ी 100 करोड़ रुपए (बाजार मूल्य) की सम्पत्ति कुर्क की थी. सीबीआई ने 2006 से 2008 तक मधु कोड़ा सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे एक्का, उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आय से 17 करेाड़ रुपए अधिक सम्पत्ति का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: झारखंड: दुमका उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, झामुमो ने शुरू की तैयारी

ऐसा आरोप है कि यह सम्पत्ति एक्का के मंत्रिपद पर रहने के दौरान एकत्र की गई. एक्का ने विधायक के तौर पर झारखंड के सिमडेगा जिले मे कोलेबिरा का प्रतिनिधित्व किया है. यह कोड़ा मामले में पीएमएलए के तहत दूसरी दोषसिदि्ध है. इससे पहले 2017 में रांची में एक विशेष अदालत ने राज्य के पूर्व मंत्री हरि नारायण राय को सात साल कारावास की सजा सुनाई थी और पांच लाख रुपए जुर्माना भी लगाया था. ईडी ने झारखंड सतर्कता ब्यूरो की प्राथमिकियों का संज्ञान लेते हुए इस मामले को अपने हाथ में लिया था अैर पीएमएलए के तहत कई आरोप पत्र दायर किए थे.

Source : Bhasha

Jharkhand Ranchi madhu koda ranchi court
      
Advertisment