पूर्व सीएम रघुबर दास के सपने चकनाचूर, बीजेपी ने दीपक प्रकाश को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं, जिनमें से एक सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं, जिनमें से एक सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
CM Raghubar Das

रघुबर दास के सपने चकनाचूर, BJP ने प्रकाश को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड (Jharkhand) में सत्ता की कुर्सी गंवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को अब अपनी ही पार्टी बीजेपी ने झटका दिया है. पार्टी ने उनके राज्यसभा जाने के अरमानों पर पानी फेर दिया है. राज्यसभा में जाने का सपना संजोए रघुबर दास की वजह बीजेपी (BJP) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है, जो शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राज्यसभा (Rajya Sabha) उम्मीदवार चुने जाने पर दीपक प्रकाश ने कहा कि यह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी उच्च पद और दायित्व को प्राप्त कर सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बाद झारखंड में ऑपरेशन कमल का नंबर, हेमंत सोरेन को तोड़ना बीजेपी के लिए आसान?

दीपक प्रकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास पर्याप्त संख्या बल है. पार्टी राज्यसभा चुनावों में अपेक्षित संख्या से ज्यादा मत प्राप्त करेगी. प्रकाश को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रदेश के नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: झारखंड में होगी कांटे की टक्कर, बीजेपी को चाहिए आजसू का सहारा

बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं, जिनमें से एक सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने बुधवार को अपना पर्चा भर दिया. बीजेपी के महामंत्री अरुण सिंह द्वारा जारी राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, झारखंड से पार्टी ने प्रकाश को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले खबरें थीं कि बीजेपी रघुवर दास को राज्यसभा का टिकट दे सकती है.

यह वीडियो देखें: 

BJP rajya-sabha JMM Jharkhand Shibu Soren
Advertisment