5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, देश में पहली बार CM पद पर रहते हुए मनी लाउंड्रिंग केस में गिरफ्तारी

5 फरवरी को चंपाई सोरेन की सरकार विश्वास मत हासिल करने वाली है. वहीं, फ्लोर टेस्ट के लिए ईडी ने राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भाग लेने की अनुमति दे दी है.

5 फरवरी को चंपाई सोरेन की सरकार विश्वास मत हासिल करने वाली है. वहीं, फ्लोर टेस्ट के लिए ईडी ने राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भाग लेने की अनुमति दे दी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren sad pic

देश में पहली बार CM पद पर रहते हुए मनी लाउंड्रिंग केस में गिरफ्तारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से संबंधित मनी लाउंड्रिंग केस में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से पहले सीएम के दिल्ली आवास पर छापेमारी की थी. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम घोषित किया गया. 5 फरवरी को चंपाई सोरेन की सरकार विश्वास मत हासिल करने वाली है. वहीं, फ्लोर टेस्ट के लिए ईडी ने राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भाग लेने की अनुमति दे दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में हेमंत सोरेन ले सकेंगे हिस्सा, कोर्ट ने दी परमिशन

देश में पहली बार हुई ऐसी गिरफ्तारी

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से 31 जनवरी को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सीएम पद पर रहते हुए किसी भी राजनेता की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी का यह देश में पहला मामला है. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारियों के खिलाफ रांची स्थित एससी\एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी.

क्या है पूरा मामला?

जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के 8वें समन पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने जवाब दिया था. जिसके बाद 20 जनवरी को ईडी ने सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में करीब 7 घंटे तक पूछताछ की.  इस दौरान बरियातू स्थित 9 एकड़ जमीन मामले को लेकर विशेष रूप से पूछताछ की गई. इसके अलावा ईडी ने सीएम सोरेन से बड़गाई अंचल के पूर्व राजस्व कर्मचारी के साथ उनके संबंध से लेकर बड़गाई अंचल के अंचलाधिकारी मनोज कुमार से भी जुड़े कई सवाल किए. हेमंत सोरेन से मनोज कुमार और भानू से संबंधों के बारे में भी पूछताछ की गई. इसके बाद 31 जनवरी को भी हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ किया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

चंपई सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद पर शपथ

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 2 फरवरी, 2024 को चंपई सोरेन ने राज्य के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चंपई सोरेन के साथ ही कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की नई मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन परिवार में आपत्तियों के बीच JMM की बैठक में चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगी.

HIGHLIGHTS

  • चंपई सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद पर शपथ
  • 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट
  • देश में पहली बार हुई ऐसी गिरफ्तारी

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand politics Hemant Soren champai soren jharkhand latest news Jharkhand Floor test on 5th February
      
Advertisment