झारखंड: सरायकेला में पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 5 जवान शहीद: सुरक्षाबलों की घेराबंदी

झारखंड में नक्सली हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद, सुरक्षाबलों की घेराबंदी

झारखंड में नक्सली हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद, सुरक्षाबलों की घेराबंदी

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
झारखंड: सरायकेला में पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 5 जवान शहीद: सुरक्षाबलों की घेराबंदी

सांकेतिक चित्र

शुक्रवार को एक बार फिर नक्सली हमले में 5 पुलिस के जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने ये हमला झारखंड के सरायकेला में किया जिसमें पांच पुलिस कर्मी शहीद हो गए. शुरुआती सूचना के मुताबिक सराय केला के खरसावां जिले में तिरुलडी थाना क्षेत्र के कुकुडू साप्ताहिक बाजार में विधि व्यवस्था की पड़ताल पर गए पुलिस कर्मियों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि सात से आठ नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की घेराबंदी शुरू कर दी है. इस दौरान नक्सली गोलीबारी में पांचों पुलिसकर्मी शहीद हो गए. 

Advertisment

सरायकेला में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी कही जा रही थी. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे नक्सियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिससे 5 जवान शही हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हमले करने वाले 7 से 8 नक्सली शामिल थे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.  वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच-छह लोग चाकू और हथियार के बल पर सभी पुलिसकर्मियों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस कर्मियों को गोली भी मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग पुलिस वालों की बंदूकें लेकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग गए. इस घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई.

five policemen killed by Naxals in Saraikela Jharkhand
      
Advertisment