Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

INDIA गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, सीएम हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव होंगे शामिल

INDIA गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी.

INDIA गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी.

author-image
Jatin Madan
New Update
soren and tejashwi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

INDIA गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी. ये बैठक NCP पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. अपनी राय को बैठक में रखेंगे.  

Advertisment

दिल्ली में समन्वय समिति की होगी पहली बैठक

सूत्रों का कहना है कि INDIA की समन्वय समिति की पहली बैठक में सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा होगी. इससे पहले हुई तीन बैठकों के दौरान इंडिया के नेताओं ने आज तक सीट बंटवारे पर एक भी चर्चा नहीं की है. बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा नेताओं के एजेंडे में होगी.आपको बतादें कि INDIA गठबंधन ने 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक के दौरान 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया था. समन्वय समिति में शरद पवार के अलावा कांग्रेस के केसी. वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, JDU से लल्लन सिंह शामिल हैं.

बीजेपी ने साधा निशाना

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A  की नई दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी. मीटिंग में कमेटी के सभी मेंबर शामिल होंगे. मीटिंग शाम 4 बजे NCP सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर होगी. इसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है. कमेटी मेंबर्स ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा. मीटिंग में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार व सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी पर फैसला होना है. वहीं, I.N.D.I.A के समन्वय समिति की बैठक को लेकर BJP ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में भी कुछ नहीं होगा. क्योंकि ये गठबंधन स्वार्थी, घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. सिर्फ स्वार्थ सिद्धि को लेकर ये सभी एक मंच पर आए हैं और सीट शेयरिंग में सिर्फ सिर फुटौव्वल होगा.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने बोला CM नीतीश पर करारा हमला, कहा-'BJP को उनकी जरूरत नहीं.. बोझ हैं'

I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी

  • केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस
  • शरद पवार, NCP
  • हेमंत सोरेन, JMM
  • ललन सिंह, JDU
  • तेजस्वी यादव, RJD
  • संजय राउत, शिवसेना UBT
  • टी आर बालू, DMK
  • उमर अब्दुल्ला, NC
  • महबूबा मुफ्ती, PDP
  • डी. राजा, CPI
  • अभिषेक बनर्जी, TMC
  • राघव चड्ढा, AAP
  • जावेद अली खान, SP
  • CPI(M)

I.N.D.I.A के कोऑर्डिनेशन कमेटी का एजेंडा

  • सीट शेयरिंग और उम्मीदवार के नाम पर मुहर
  • संयुक्त रैली, साझा प्रचार, सोशल मीडिया रणनीति
  • चुनाव और प्रचार के रोडमैप पर मंथन

I.N.D.I.A का चुनावी रोडमैप

  • चुनावी रोडमैप के तहत 4 कैटेगरी में बांटे गए राज्य
  • पहली कैटेगरी- यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक
  • दूसरी कैटेगरी- राजस्थान, एमपी, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़
  • तीसरी कैटेगरी- ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
  • चौथी कैटेगरी- पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, गोवा

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में इंडिया अलायंस
  • कोआर्डिनेशन कमेटी की आज होगी मीटिंग
  • सीट शेयरिंग को लेकर होगी चर्चा

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav cm-hemant-soren meeting of Coordination Committee Coordination Committee of INDIA alliance
      
Advertisment