अवैध कोयले कारोबार को लेकर गोलीबारी, ग्रामीण हुए आक्रोशित

धनबाद जिले में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा.

धनबाद जिले में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
madhuban news

अवैध कोयले कारोबार को लेकर गोलीबारी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

धनबाद जिले में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा. आए दिन अवैध कोयले का कारोबार जारी है. अवैध कोयला कारोबार की वजह से विधि व्यवस्था भी बिगड़ती हुई नजर आ रही है. सोमवार को मधुबन थाना क्षेत्र नारायणधौड़ा में अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, बमबाजी की घटना हुई थी. एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया था. पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया, पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. मंगलवार को फिर एक बार फायरिंग की घटना हुई, जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर से महुदा राजगंज नये फोरलेन मुख्यमार्ग के नारायण धोड़ा के पास अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर जाम कर दिया गया. पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जताते हुए पुलिस के दोहरे नीति के रवैये के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की.

Advertisment

सूचना पर मधुबन थाना की पुलिस अतरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. फिलहाल सड़क जाम को हटा लिया गया है, लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है. वहीं मधुबन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने आज फिर हुई फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news jharkhand latest news Dhanbad news illegal coal supply
      
Advertisment