/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/28/sahibganj-fire-10.jpg)
राधा नगर थाना के नाकिर टोला गांव की घटना.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
साहिबगंज के राधा नगर थाना इलाके के नाकिर टोला गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 14 घर जलकर राख हो गए. हादसे में कई लोग बेघर हो गए हैं. पीड़ितों ने सीएम सोरेन से मदद की गुहार लगाई है. हादसा साहिबगंज जिले के राधानगर इलाके में हुआ है. यहां भीषण आग ने जमकर तबाही मचाई है.
आग लगने से 14 घर जलकर खाक
आपको बता दें कि राधा नगर थाना क्षेत्र पर स्तिथ नाकिर टोला गांव में दो अलग-अलग जगहों पर अचानक हुई. आगलगी से करीब 14 घर जल कर राख हो गए हैं. वहीं, अग्निपीड़ित परिवारों के अनुसार नाकिरटोला गांव के निवासी हुमायूं शेख के घर में खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते हुमांयू शेख के घर के सामने रखा ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया. जिससे ट्रैक्टर चालक को भी बेहद नुकसान हुआ है. वहीं, आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास के आठ घरों को अपने आगोश में ले लिया और हुमायूं शेख, खोदू शेख, इब्राहिम शेख, वसीम शेख, अख्तारूल शेख, जहांगीर शेख, अलाउद्दी न शेख और जावेद शेख का घर जल कर राख हो गया.
यह भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बिजली सब्सिडी पर लोगों की उम्मीदों को लगा झटका
खाना बनाने के दौरान लगी आग
हालांकि ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए बेहद प्रयास किया, लेकिन बेकाबू आग आगे ग्रामीणों की सारे कोशिश नाकाम रही. इसके अलावा घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक अन्य घर में अचानक आग लग गई. घटना में एकरामुल शेख, हनी फ शेख, जमील शेख, सौदागर शेख, हारून शेख और शाहजहां शेख का घर जलकर राख हो गया. हालांकि दूसरी घटना स्थल पर दमकल विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में प्रशासन की ओर से लाखों के नुकसान की आशंका जताई गई है. साथ ही इस घटना ने कई परिवारों को अपने घरों से बेघर कर दिया है. यह आगलगी इतनी भीषण थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुआवजे की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- साहिबगंज में आग का तांडव
- आग लगने से 14 घर जलकर खाक
- खाना बनाने के दौरान लगी आग
- काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू
- राधा नगर थाना के नाकिर टोला गांव की घटना
Source : News State Bihar Jharkhand