Chatra News: वट सावित्री पूजन के दौरान बरगद के पेड़ में लगी आग, बड़ा हादसा टला

आज वट सावित्री का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुहागिनें अपने-अपने पतियों की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत रखी हुई हैं.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
vat savtri feature

अगरबत्ती जलाने के दौरान बरगद के पेड़ में लगा आग( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

आज वट सावित्री का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुहागिनें अपने-अपने पतियों की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत रखी हुई हैं. वट सावित्री पूजन के दौरान चतरा के गंदौरी मंदिर में स्थित वट वृक्ष में अचानक आग लग गई, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों के मुताबिक, वट पेड़ में बंधे धागे में अगरबत्ती जलाने के दौरान आग लग गई. लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए बाल्टी के सहारे पानी भरकर आग पर काबू पा लिया. इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. 

Advertisment

publive-image

पूजा के दौरान बरगद के पेड़ में आग लग गई

बरगद के पेड़ की होती है पूजा

ज्योतिष शास्त्र में हर तिथि और व्रत का विशेष महत्व है. वहीं हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट सावित्री का व्रत भी रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट वृक्ष यानी की बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. आपको बता दें, इस साल वट सावित्री का व्रत दिनांक 19 मई को है. शास्त्रों के अनुसार, वट सावित्री व्रत बहुत कठिन व्रत होता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत भी रखती हैं. इस दिन कथा सुनने और पढ़ने का भी विशेष विधि-विधान है. अब ऐसे में इस दिन पूजा की थाली भी पूरी तरह से तैयार होनी चाहिए और इस पूजा में बरगद के पेड़ का अहम रोल होता है. ऐसा कहा जाता है कि बिना बरगद के पेड़ की पूजा के बिना वट सावित्री का व्रत अधूरा माना जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में वट सावित्री व्रत की पूजा सामग्री क्या है और बरगद के पेड़ की पूजा करने का क्या महत्व है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: इस स्कूल में बच्चे जान हथेली पर रखकर आने को मजबूर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

क्या है बरगद के पेड़ की पूजा करने के महत्व 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वट वृक्ष यानी कि बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है. ऐसा कहा जाता है कि बरगद के पेड़ की पूजा करने से तीन देवी-देवताएं प्रसन्न होते हैं. इसलिए बरगद के पेड़ का खास महत्व है. वहीं महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं. वहीं आपको बता दें, कि बरगद का पेड़ ऐसा अकेला पेड़ है, जो 300 साल तक जीवित रहता है. ऐसी मान्यता है कि जब यमराज सत्यवान के प्राण ले लिया था, तब सत्यवान की पत्नी ने बरगद के पेड़ के नीचे अपने पति को लेटाया था और वहीं बैठकर पूजा की थी. तब ज्येष्ठ माह के अमावस्या तिथि के दिन उनके प्राण वापस आ गए थे. तभी से वट सावित्री की पूजा करने का विशेष-विधान है. 

publive-image

वट सावित्री व्रत की पूजन सामग्री

ज्योतिष की माने तो बरगद के पेड़ की पूजा से पहले अपनी पूजा की थाली तैयार करना बेहद जरूरी होता है. बता दें कि इस दौरान पूजा की थाली में अक्षत, श्रृंगार का सामान, आम, लीची, मौसमी फल, मिठाई या घर में पका कोई भी मिठाई, बतासा, मौली, रोली, कच्चा धागा, लाल कपड़ा, नारियल, इत्र, पान, सिंदूर, दूर्बा घास, सुपारी, पंखा (हाथ का पंखा), जल आदि शामिल करें. 

HIGHLIGHTS

  • वट सावित्री पूजन के दौरान लगी आग
  • चतरा के गंदौरी मंदिर में स्थित वट वृक्ष में लगी आग
  • अगरबत्ती जलाने के दौरान हुआ हादसा
  • लोगों ने आपसी सहयोग से आग पर पाया काबू

Source : News State Bihar Jharkhand

Vat Savitri Vrat pooja Chatra News Vat Savitri Vrat
      
Advertisment