Jharkhand News: जमशेदपुर में एक अपार्टमेंट में लगी आग, हादसे में एक महिला की जलकर मौत

अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के किचन में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप दिखाया और पूरे अपार्टमेंट में आग और धुआं फैल गया.

अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के किचन में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप दिखाया और पूरे अपार्टमेंट में आग और धुआं फैल गया.

author-image
Jatin Madan
New Update
jamshedrapur

अपार्टमेंट में लगी आग( Photo Credit : फाइल फोटो )

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर स्थित एक अपार्टमेंट में आग लग गई. अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के किचन में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप दिखाया और पूरे अपार्टमेंट में आग और धुआं फैल गया. पहले सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद लगातार बड़े-बड़े तीन ब्लास्ट हुए और लोग कुछ समझ पाते तब तक तीसरी मंजिल के पूरे मकान में आग फैल गई. हादसे में घर में मौजूद एक महिला की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ आग और धुआं फैलने से पूरे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. 

हादसे में एक महिला की जलकर मौत

Advertisment

घटना के बाद कई लोगों ने छत पर जाकर जान बचाई तो कई लोग फ्लैट से बाहर निकले. हालांकि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर अपनी जान पर खेल अपार्टमेंट से कई लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज को बुझाया गया. वहीं, टीम ने अपार्टमेंट में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू किया, जिसमें 4 से 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : झारखंड के दो IAS अधिकारियों को लोकसभा के विशेषाधिकार समिति ने किया तलब, जानिए मामला

हादसे में घायल लोगों को TMH में किया गया भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल आग ने जमकर तांडव मचाया. वहीं, आग ने आस पास के फ्लेटों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को निकाल लिया है. मगर एक महिला के मौत हो गई है. फिलहाल एसडीओ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ी घटना हुई है और एक महिला की मौत हुई है. हालांकि अन्य सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. जो घायल हैं उनको अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कैसे आग लगी और जो इतने बड़े-बड़े ब्लास्ट हुए वह कैसे ब्लास्ट हुए? जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

HIGHLIGHTS

  • जमशेदपुर: रामनगर के एक अपार्टमेंट में लगी आग
  • तीसरे तल्ले पर सिलिंडर ब्लास्ट से लगी आग
  • हादसे में एक महिला की जलकर मौत
  • कई लोगों ने छत पर भागकर बचाई जान

Source : News State Bihar Jharkhand

Fire Jamshedpur Police Jamshedpur News jharkhand-news
Advertisment