Dhanbad Hospital Fire: जलान हॉस्पिटल में भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 5 की मौत

धनबाद से एक दुखद खबर सामने आई है, शनिवार की सुबह शहर के जाने-माने क्लिनिक हाजरा क्लिनिक में भीषण आग लग गई. इस आग में डॉक्टर दंपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

धनबाद से एक दुखद खबर सामने आई है, शनिवार की सुबह शहर के जाने-माने क्लिनिक हाजरा क्लिनिक में भीषण आग लग गई. इस आग में डॉक्टर दंपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
massive fire

जलान हॉस्पिटल में भीषण आग( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dhanbad Hospital Fire: धनबाद से एक दुखद खबर सामने आई है, शनिवार की सुबह शहर के जाने-माने क्लिनिक हाजरा क्लिनिक में भीषण आग लग गई. इस आग में डॉक्टर दंपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बुढ़ा पहाड़ पहुंचे CM Soren, कहा- यहां हम 100 नहीं, 500 करोड़ लगाने को तैयार

जलान हॉस्पिटल में लगी भीषण आग
बता दें कि जलान हॉस्पिटल धनबाद का सबसे व्यस्त क्षेत्र बैंक मोड़ में स्थित है. अस्पताल में रात के करीब 1 बजे आग लगी थी. उस समय डॉक्टर विकास हाजर और उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा हॉस्पिटल में ही मौजूद थे. उनके साथ उनकी मेड तारा देवी, डॉ विकास के भांजे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स आग से बुरी तरह से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि क्लिनिक के अंदर मौजूद लोगों का दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

डॉक्टर दंपति की घटना में मौत
जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास स्थान था. अस्पताल और आवास के बीच एक कॉरिडोर बना हुआ है, जिससे आना-जाना किया करते थे. वहीं जब आग कॉरिडोर में लगी तो वह घर तक फैल गई. वहीं, कॉरिडोर से अस्पताल में प्रवेश का रास्ता बंद था, जिस पर दरवाजा लगा हुआ था. आग के कारण काफी धुंआ उठने लगा और इसी धुंआ में दम घुटने की वजह से सभी लोगों की मौत हो गई.

HIGHLIGHTS

  • जलान हॉस्पिटल में लगी भीषण आग
  • डॉक्टर दंपति की घटना में मौत
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

हजारा अस्पताल Hazara Hospital massive Fire Hazara Hospital bank more hospital Dhanbad Hospital Fire Dhanbad Hospital
Advertisment