Fierce fire in Dhanbad : धनबाद में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, कई घरों को लिया चपेट में

धनबाद के महुदा मोड स्थित प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग ने कई घरों को भी अपने चपेट में लिया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
dhanbad fire

काले धुएं के गुबार में पूरा क्षेत्र ढकता चला गया.( Photo Credit : फाइल फोटो)

धनबाद के महुदा मोड स्थित प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग ने कई घरों को भी अपने चपेट में लिया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. आपको बता दें कि धनबाद जिले से पिछले कई दिनों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली है. महुदा मोड स्थित प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना हुई है.

Advertisment

अफरा तफरी का माहौल

प्लास्टिक में लगी आग ने देखते देखते विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें उच्ची उठने लगी हैं. आग को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. स्थानीय लोग विकराल आग पर खुद से काबू पाने का प्रयास करते दिखे. काले धुएं के गुबार में पूरा क्षेत्र ढकता चला गया. आग लगने के चलते लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस दौरान गोदाम में रखी महंगी मशीनें भी जलकर खाक हो गई.

कई घर आग की चपेट में

महुदा थाना एवं अग्निशमन विभाग को लोगों ने सूचना दी. जब तक पुलिस और दमकल पहुंचती तब तक आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. आग काफी तेजी से फेल रही थी. फिर भी स्थानिय लोगों ने बचने के भरपूर प्रयास करते दिखे. लगभग एक घंटे के बाद दमकल के आधा दर्जन से अधिक वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग अंदेशा जता रहे कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई होगी.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत, BJP ने बताया झूठ का पुलिंदा

HIGHLIGHTS

  • प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग
  • आग ने कई घरों को अपने चपेट में लिया
  • फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad news in hindi Dhanbad news Massive fire in Dhanbad jharkhand-news Dhanbad Fire Dhanbad Police
      
Advertisment