logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

महज 24 घंटे में मिला बाप-बेटी का शव, गांव में फैली सनसनी

गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कजराठ गांव में 24 घंटे के अंदर एक ही घर से बाप-बेटी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

Updated on: 01 Nov 2022, 06:26 PM

Garhwa:

गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कजराठ गांव में 24 घंटे के अंदर एक ही घर से बाप-बेटी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मंगलवार की सुबह कजराठ गांव स्थित दानरो नदी में रमेशी चौधरी का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. लोग लगातार हो रही घटनाओं से डरे सहमे हुए हैं. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मेराल थाना को दिया गया. सूचना पाकर मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर के के साहू भी वहां पहुंचे औरर पंचनामा के बाद परिजन व ग्रामीणों से शव उठाने का आग्रह किया, लेकिन परिजन ने इसे हत्या बताते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खोजी कुत्ता की मांग पर अड़े हुए हैं.

गौरतलब है कि रविवार की रात्रि रमेशी चौधरी की लड़की गुड्डी कुमारी का शव अपने घर में ही फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया था. सोमवार की सुबह पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था. गुड्डी कुमारी का सोमवार को दाह संस्कार किया गया. मंगलवार की सुबह उसके पिता रमेशी चौधरी का शव दानरो नदी में पाया गया. जानकारी के अनुसार अपने लड़की के घटना के बाद घर से गायब थे. परिजनों द्वारा खोजबीन में कहीं पता नहीं चल पाया.

मंगलवार की सुबह रमेशी चौधरी का शव गांव के बगल में ही दानरो नदी पाया गया. परिजन ने कहा कि लगातार घटना घट रही है, पुलिस त्वरित घटना का उद्भेदन करें. वहीं मुखिया ने कहा कि लड़की की मौत को हमलोग आत्महत्या मान रहे थे, लेकिन उसके पिता के शव मिलने के बाद यह पक्का हो गया कि बाप-बेटी दोनों की हत्या हुई है. पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. पुलिस अविलंब जांच कर इसका खुलासा करें.

रिपोर्टर- धर्मेन्द्र कुमार