/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/05/giridih-durga-puja-36.jpg)
नम आंखों से दी गई मां दुर्गे को विदाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
नौ दिनों से भक्तों में दुर्गापूजा को अलग खासा उत्साह देखा गया, वहीं बुधवार को नम आंखों से माता की विदाई की गई. पूजा के अंतिम दिन पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. जिलेभर में धूमधाम से दुर्गापूजा मनाया गया, पूजा को लेकर चहुंओर उत्साह का माहौल रहा. क्या बड़े, क्या छोटे सभी मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखें. पिछले नौ दिनों से चला आ रहा नवरात्र का त्योहार बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गे को विदाई दी. इस दौरान जगह-जगह सिंदूर खेला की रस्म भी अदा की गयी. वहीं सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभायी. श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिमा को कंधे पर रखकर शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान मां के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. शहर के प्रमुख स्थानों से निकलकर प्रतिमा विसर्जन जुलूस बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब पहुंचा. यहां मां की प्रतिमा को विसर्जित किया गया.
शहर के काली मंडा रोड स्थित श्रीश्री आदी दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, बाभनटोली, स्टेशन रोड, पुलिस लाईन रोड, सेंट्रलपीठ, मंडलकारा, रक्षितबाबू, कुम्हारटोली, फारेस्ट कॉलोनी, शांतिनगर, हुट्टी बाजार हरिजनटोला, महावीरगली, सिहोडीह, बरमसिया, चेताली दुर्गामंडप, अरगाघाट रोड दुर्गा मंडप की प्रतिमा मानसरोवर तालाब में विसर्जित की गयी. वहीं दुर्गा मिष्टान भंडार, बोड़ो स्थित दुर्गा मंडप शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, अलकापुरी, पचंबा की प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया.
Source : News Nation Bureau