परिवार ने कराया था अपहरण का मामला दर्ज, प्रेमी साजिद संग कोर्ट पहुंची मोनिका

गोड्डा नगर थाना में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े को गोड्डा कोर्ट के बाहर से हिरासत में लेकर लाया गया. इस प्रेमी जोड़े को देखने को लोग काफी संख्या में नगर थाना आये थे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
godda news

प्रेमी साजिद संग कोर्ट पहुंची मोनिका( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गोड्डा नगर थाना में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े को गोड्डा कोर्ट के बाहर से हिरासत में लेकर लाया गया. इस प्रेमी जोड़े को देखने को लोग काफी संख्या में नगर थाना आये थे. मगर पुलिस कर्मियों ने सभी को बाहर निकाल दिया. दरअसल, पलामू जिले के एक थाने में लड़की के अपहरण का मामला लड़की के परिजनों द्वारा करवाई गयी थी. उसी मामले में अनुसंधान के क्रम में पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर गोड्डा पहुंची थी. गोड्डा कोर्ट में पहुंचे प्रेमी जोड़े को कोर्ट कैंपस के बाहर से ही हिरासत में लिया गया. दोनों को नगर थाना लाया गया. इस बाबत जब युवक और युवती से पूछने पर जानकारी मिली कि दोनों रांची से भागकर गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के सूढ्नी गांव पिछले माह के 30 तारीख को ही आये थे.

Advertisment

प्रेमी जोड़े को कोर्ट के बाहर से हिरासत में लाया गया

दोनों में लड़के ने अपना नाम मो. साजिद और लड़की ने मोनिका भारती बताया. लड़की ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों से इनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. साजिद रांची में मैथ का कोचिंग क्लास करता था और वहां पढने वाली उसकी एक सहेली के माध्यम से उन दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी. वहीं लड़के ने बताया कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और दोनों राजी ख़ुशी से साथ रहना चाहते हैं. दोनों एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकते. 

लड़की के परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला

वहीं, लड़के ने बताया कि मेरे घरवाले तो राजी हो गए हैं, मगर लड़की के परिजन नहीं मान रहे हैं. पलामू से आये PSI सुजीत कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था और उसी को लेकर दोनों को हिरासत में लेकर पलामू ले जा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • परिवार ने कराया था अपहरण का मामला दर्ज
  • प्रेमी साजिद संग कोर्ट पहुंची मोनिका
  • प्रेमी जोड़े को गोड्डा कोर्ट के बाहर से हिरासत में लेकर लाया गया

Source : News State Bihar Jharkhand

Godda court jharkhand local news love jihad hindi news update jharkhand latest news Godda news
      
Advertisment