/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/18/khukhri-33.jpg)
कछुआ के आकार में निकला खुखरी, लोगों ने माना भगवान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बरसात के दिनों में खुखरी जन्मना आम बात है, लेकिन रांची पटना रोड स्थित सतपुलिया के समीप खुखरी को लोगों ने उसे भगवान का रूप देकर पूजा अर्चना शुरू कर दिया है तो वहीं आसपास के लोगों द्वारा उस जगह को मंदिर का रूप देकर पूजा अर्चना किया जा रहा है. लोग दूर-दराज से आकर इस जगह पूजा अर्चना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन अचानक खुखरी निकला और वह खड़े कछुए के जैसा दिखने लगा. पास में ही रहने वाले उमेश सिंह ने बताया कि मैं पहले दिन खुखरी देखकर चल गया था. मगर उसी दिन रात को मुझे सपना आया कि वहां भगवान विष्णु का कच्छप रूप है और वहां पूजा करने से तुम्हारे दुख दूर होंगे. उसी दिन से पुजारी उमेश सिंह ने वहां पर पूजा अर्चना शुरू किया और लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई.
बातचीत में पुजारी उमेश ने बताया कि यहां अक्सर ट्रक दुर्घटना होती रहती है, जिससे लोगों को काफी जान माल का नुकसान होता है. जिले में सतपुलिया एक्सीडेंटल जोन के नाम से जाना जाता है. यहां मंदिर बनने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पहले कई पेड़ हुआ करते थे, किसी पेड़ की जड़ से यह खुखरी निकली होगी. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि 17 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक खुखरी अपने रूप में है और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
लोग आस्था से खुखरी जिसे लोग विष्णु भगवान के कच्छप रूप से जानते ,हैं चढ़ावा चढ़ाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. यह आस्था है या अंधविश्वास यह तो समय बताएगा, लेकिन इसे लेकर लोगों के बीच आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us