झारखंड में हाथियों का आतंक, वन विभाग चला रहा जागरूकता अभियान

झारखंड के कस्बों में गजराज का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले कई महीनो से रांची समेत राज्य के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने कई लोगों की जान ले ली है और किसानों के फसलों और घरों को नुकसान भी पहुंचाया है.

झारखंड के कस्बों में गजराज का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले कई महीनो से रांची समेत राज्य के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने कई लोगों की जान ले ली है और किसानों के फसलों और घरों को नुकसान भी पहुंचाया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
elephant

झारखंड में हाथियों का आतंक( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के कस्बों में गजराज का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले कई महीनो से रांची समेत राज्य के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने कई लोगों की जान ले ली है और किसानों के फसलों और घरों को नुकसान भी पहुंचाया है. वहीं, दूसरी ओर वन विभाग की तरफ से हाथियों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वन विभाग की तरफ से हाथियों द्वारा अगर किसी व्यक्ति की मौत होती है, यह फिर फसल या घरों को नुकसान होता है, तो ऐसे में वन विभाग की तरफ से राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है. यही नहीं हाथियों से बचाव के लिए राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के लिए पैम्फलेटका भी वितरण किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भाजपा-झामुमो में सियासी वार, सुप्रियो ने कहा बाबूलाल बौखलाहट में भूल गए मर्यादा

झारखंड में हाथियों का आतंक

इसके जरिए लोगों को जागरूक किया जा सकेगा. वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड में लगभग 600 के आसपास हाथियों के झुंड पाए गए हैं. जिसमें रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और पलामू जैसे इलाकों में देखे जा रहे हैं. हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की वजह बिल्कुल स्पष्ट है, क्योंकि ऐसे कई इलाकों में फोरलेन और पक्के सड़क बनाए गए हैं. जिसकी वजह से हाथी शहरों में आ जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- जहां लगती थी भाकपा माओवादियों की जन अदालत, आज वहां सरकार की अदालत

वन विभाग चला रहा जागरूकता अभियान

हालांकि वन विभाग द्वारा ऐसे कई जागरूकता अभियान भी ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है. ताकि उससे ग्रामीण सजग रहे हैं. यही नहीं वन विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है ताकि ग्रामीण किसी भी समस्या को लेकर वह टोल फ्री से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक संयज श्रीवास्तव ने कहा कि हाथियों की एक्टिविटी जानने के लिए बहुत जल्द जीपीएस और ट्रेकर का इस्तेमाल करेगी ताकि हाथी किस वक्त, किस जगह और वह किस ओर जा रहा है, उसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को जीपीएस और सेटेलाइट के माध्यम से मिल सके. वन विभाग की तरफ से अब तक किए गए कार्यों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सराहा है.

HIGHLIGHTS

झारखंड में हाथियों का आतंक

वन विभाग चला रहा जागरूकता अभियान

सीएम सोरेन ने वन विभाग के कामों का सराहा

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand latest news in hindi
Advertisment