logo-image

झारखंड की दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर जबरदस्त सियासी टक्कर

इस विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 126210 और महिला मतदाताओं की संख्या 124510 है. रक्षा सेनाओं में कार्यरत मतदाता 274 हैं जो भाजपा, झामुमो सहित कुल 12 उमीदवारों के भाग्य का फैसला तीन नवंबर को करेंगे.

Updated on: 02 Nov 2020, 06:50 AM

दुमका:

झारखंड की दुमका सुरक्षित एवं बेरमो विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को दोनों सीटों के लिए मतदान होगा. राजग की तरफ से भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्रियों बाबुलाल मराण्डी, रघुवर दास और अर्जुन मुंडा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद निशिकांत दूबे सहित अनेक नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी, वहीं दूसरी ओर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की जीत के लिये स्वयं उनके बड़े भाई तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा प्रमुख रूप से मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता के अलावा रामेश्वर ऊराँव, बन्ना गुप्ता, राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय यादव आदि ने प्रचार किया.

यह भी पढ़ें : 

इस विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 126210 और महिला मतदाताओं की संख्या 124510 है. रक्षा सेनाओं में कार्यरत मतदाता 274 हैं जो भाजपा, झामुमो सहित कुल 12 उमीदवारों के भाग्य का फैसला तीन नवंबर को करेंगे. पिछले विधानसभा में दुमका से स्वयं हेमंत सोरेन चुनाव लड़े थे जिन्होंने 81007 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की लुईस मराण्डी को हराया था जो राज्य की कल्याण मंत्री थीं. लुईस मराण्डी को कुल 67818 मत मिले थे. तब कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे.

यह भी पढ़ें : 

इसी प्रकार बोकारो जिले में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए भी चुनाव प्रचार रविवार की शाम पांच बजे थम गया . आज शाम को चुनाव प्रचार थमने के पूर्व यूपीए गठबंधन के कार्यकर्ता एवं एनडीए गठबंधन कार्यकर्ताओं ने बेरमो विधान सभा क्षेत्र में जमकर प्रचार किया. यहां भी तीन नवंबर को मदान होगा. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के योगेश्वर महतो और कांग्रेस के अनूप सिंह के बीच है .