तालाब से भैंस निकालने के दौरान डूबा बुजुर्ग, मौके पर मौत

धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलकनाली बस्ती के तालाब में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्वाले की मौत हो गई. मृतक अपनी भैंस को निकालने के लिए तालाब में घुसा था, जिसके बाद वह नहीं निकल सका.

धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलकनाली बस्ती के तालाब में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्वाले की मौत हो गई. मृतक अपनी भैंस को निकालने के लिए तालाब में घुसा था, जिसके बाद वह नहीं निकल सका.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Deaf and dumb person

तालाब मे डूबा बुजुर्ग( Photo Credit : फाइल फोटो)

धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलकनाली बस्ती के तालाब में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्वाले की मौत हो गई. मृतक अपनी भैंस को निकालने के लिए तालाब में घुसा था, जिसके बाद वह नहीं निकल सका. गौरतलब है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी 2 पंचायत अंतर्गत खिलकनाली गांव के रहने वाले रामदयाल यादव बुधवार की सुबह अपनी भैंस को धोने के लिए तालाब में उतरा था. जिसके बाद वह कीचड़ में फंस गया. भैंस खुद से बाहर निकल गई, लेकिन राम दयाल यादव तालाब से नहीं निकल सका. 

Advertisment

तालाब में स्नान करने वाली महिलाओं ने शोर मचा कर लोगों को बुलाया. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एवं मुखिया भी मौके पर पहुंचे. 

काफी देर बाद गांव के ही कुछ युवक तालाब में गए और काफी खोजबीन के बाद रामदयाल के शव को मुकेश कुमार गिरी नामक एक स्थानीय युवक ने शव को तालाब से बाहर निकाल लिया.

 वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. इस पूरे मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख रुपया मुआवजा का प्रावधान है. जो मृतक के परिवार को दिलाया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news jharkhand-police Dhanbad news Dhanbad Police
      
Advertisment