अवैध खनन मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई, प्रेम प्रकाश की हुई गिरफ्तारी

अवैध खनन मामले में ED ने सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी जारी रही इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने दो एके-47, 60 कारतूस व दो मैगजीन बरामद की थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ranchi 123

Prem prakash( Photo Credit : फाइल फोटो )

अवैध खनन मामले में ED ने सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें  कल रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी रांची से हुई है. देर रात प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी जारी रही इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने दो एके-47, 60 कारतूस व दो मैगजीन बरामद की थी. लेकिन  बाद में ये कहा गया कि दोनों  एके-47 प्रेम प्रकाश की नहीं बल्कि रात में उनके पास ठहरे दो पुलिस कॉन्सटेबल की है. जिन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisment

छापेमारी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी बच्चू यादव से पूछताछ के बाद की थी. इन दोनों को ईडी ने इस मामले में पहले ही  गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रकाश को झारखंड के सत्ता के गलियारे में पावर ब्रोकर के रूप में जाना जाता है. प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने जब बुधवार को अपनी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की तो प्रेम प्रकाश और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर भी रेड डाली गई. इसके पहले 25 मई को भी उसके आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी में कई कीमती सामान बरामद किये गये थे. 

वहीं, दूसरी तरफ अब बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है.  गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी  के सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट में कहा कि प्रकाश ‘झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी हैं’और उनके संबंधों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA ) द्वारा जांच की जानी चाहिए. भाजपा के पूर्व नेता एवं वर्तमान में राज्य के निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि प्रेम प्रकाश को एके-47 राइफलें कैसे मिलीं और इस बात की संभावना है कि इसका कोई आतंकवादी संबंध हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

JMM NIA AK 47 BJP Pankaj Mishra CM Hemat soren ed Prem prakash
      
Advertisment