झारखंड में ED का छापा, CM हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के अकाउंट्स में मिले 36 करोड़ सीज

ईडी ने पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे.

ईडी ने पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे.

author-image
Pradeep Singh
New Update
ED

प्रवर्तन निदेशालय ( Photo Credit : News Nation)

प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि (Hemant Soren MLA representative) को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने पहले ही इस मामले में साहेबगंज में 36 करोड़ रुपया सीज किया था. ये पैसा पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के खाते में था. यह गिरफ्तारी अवैध खनन मामले से जुड़ी है. ईडी ने पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे.

Advertisment

यह गिरफ्तारी अवैध खनन मामले से जुड़ी है. ईडी ने पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे. इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी. इसमें 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी.

यह भी पढ़ें: खाद्य उत्पादों पर क्यों लगा GST ? वित्त मंत्री ने ट्विटर पर दिया हर सवाल का जवाब

इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी. इसमें 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी. इससे पहले मई, 2022 के महीने में ईडी ने मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों पर तलाशी ली थी. इसमें 19.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे. जिन जगहों से यह नकदी मिली उसमें IAS पूजा सिंघल के ठिकाने भी शामिल थे.
 

ed cm-hemant-soren Jharkhand ED raids in Jharkhand MLA representative PUJA SINGHAL IAS
      
Advertisment