ED ने वीरेंद्र राम को हिरासत में लिया, कई बंगले, महंगी गाड़ियां, करोड़ों के गहने...जानिए और क्या-क्या मिला

ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में वीरेंद्र राम को हिरासत में लिया है और अपने साथ ले गई है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Birendra Ram arrest

ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर हैं वीरेंद्र.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में वीरेंद्र राम को हिरासत में लिया है और अपने साथ ले गई है. आपको बता दें कि ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में वीरेंद्र राम के आवास पर दूसरे दिन भी तलाशी जारी रखी. रांची सहित देश भर के लगभग दो दर्जन ठिकाने पर रेड जारी रही. रांची के अशोक नगर स्थित आवास, रांची के कचहरी रोड स्थति इंजीनियर भवन स्थित वीरेंद्र राम के कार्यालय, रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित एफएफपी बिल्डिंग के मुख्य अभियंता कार्यालय और वीरेंद्र राम के करीबी ठेकेदार के आवास पर ED ने रेड की. ईडी ने 2019 में जमशेदपुर के दर्ज एसीबी के मामले के आधार पर जांच शुरु की है. 2019 में एसीबी की रेड में लगभग 2.5 करोड़ कैश बरामद हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था.

Advertisment

मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को पैसा उगने वाला एटीएम के तौर पर लोग जानते हैं. कई सफेदपोश और रसूखदारों से वीरेंद्र के अच्छे संबंध हैं. ये उनके खासम खास बताए जाते हैं. ईडी की रेड में 10 करोड़ के गहने, कई आलिशान मकान और मंहगी गाड़ियों की जानकारी हाथ लगी हैं. ईडी ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसके डिटेल खंगाले जा रहे हैं. रांची आवास पर कागजात खंगालने के लिए दो प्रिंटर और स्कैनर लाया गया. साथ ही ईडी को करोड़ों के निवेश के कागजात हाथ लगे हैं. अब तक ईडी की तरफ से बरामदगी और कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान या कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : बिहार में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से 21 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद

क्या है पूरा मामला?
2019 के झारखंड उपचुनाव के दौरान इंजीनियर पर कार्रवाई हुई
वीरेंद्र राम के घर से दो करोड़ 45 लाख कैश जब्त हुआ था
इंजीनियर की पत्नी राजकुमारी चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं
चुनाव से पहले उनके घर एसीबी की टीम ने छापेमारी की 
छापेमारी के दौरान 2 करोड़ 45 लाख रुपए नकद बरामद हुए
इंजीनियर वीरेंद्र राम पर अवैध कमाई करने का आरोप
अवैध कमाई से सोनारी में अपार्टमेंट, दो डुप्लेक्स खरीदने का आरोप
इंजीनियर की रांची, पटना, सिवान में भी करोड़ों की अवैध संपत्ति 

HIGHLIGHTS

  • वीरेंद्र राम के ठिकानों पर ED की रेड
  • ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर हैं वीरेंद्र
  • रांची सहित 24 ठिकानों पर ED कर रही छापेमारी
  • रांची आवास पर ED ने मंगवाए दो प्रिंटर और स्कैनर
  • ED की रेड में 10 करोड़ के गहने जब्त किए गए
  • कई आलीशान मकान, महंगी गाड़ियां की मिली जानकारी

Source : News State Bihar Jharkhand

ranchi News in Hindi Ranchi News ED raids at Chief Engineer Birendra Ram jharkhand-news latest Jharkhand news in Hindi ed
      
Advertisment