Advertisment

चुनाव आयोग आज करेगा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

जानाकरी के मुताबिक चुनाव आयोग शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा और इसी के साथ राज्य में चुनाव आचार सहिंता लागू हो जाएगी.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
चुनाव आयोग आज करेगा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में विधानसभा चुनाव कब होंगे इसका ऐलान आज होगा. चुनाव आयोग आज यानी शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. जानाकरी के मुताबिक चुनाव आयोग शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा और इसी के साथ राज्य में चुनाव आचार सहिंता लागू हो जाएगी.

बता दें, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दल दांव-पेच अपनाकर अपनी ताकत बढ़ाने में नजर आ रहे हैं. पक्षी दल (Opposition party) अपनी ताकत बढ़ाने को लेकर एक-दूसरे के साथ चलने को राजी हैं, परंतु दावेदारी और वफादारी दलों के बीच आड़े आ जा रही है. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में विपक्षी दल अभी तक हालांकि औपचारिक रूप से यह नहीं तय कर पाए हैं कि इस विधानसभा चुनाव में उनके बीच का तालमेल किस तरीके का होगा. हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के बीच सहमति बनी थी, जिसमें तय किया गया था कि विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर ही मैदान में उतरा जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड (Bihar Jharkhand) की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज 1 November 2019

कांग्रेस (Congress, Jharkhand) के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव कहते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में झामुमो बड़े भाई की भूमिका में रहेगा, यह बात लोकसभा चुनाव में ही तय कर ली गई थी. उन्होंने गठबंधन के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि सबकुछ तय है, और जल्द ही विपक्षी दलों के महागठबंधन की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से हटाना है.

उरांव कहते हैं कि अभी सभी दलों से अलग-अलग बात हो रही है, और जब सभी हम लोग एक साथ बैठेंगे तो सब कुछ तय हो जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन का स्वरूप अभी तय नहीं है, परंतु झामुमो और कांग्रेस ने सीट बंटवारे को लेकर जो रूपरेखा तय की है, उसके मुताबिक झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में झामुमो जहां 44 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं कांग्रेस 27 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा वामपंथी दलों को पांच-पांच सीटें देने की योजना है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में अभी से ही विधानसभा चुनावों की हो रही तैयारी, सभी पार्टियां कर रही हैं समीकरणों का जोड़ घटाना

इस गुणा-भाग के बीच संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) गठबंधन में शामिल नहीं होगी. राजनीतिक समीक्षक और झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र कहते हैं कि झारखंड में विपक्षी दलों का अलग-अलग गठबंधन हो सकता है, परंतु 'महागठबंधन' की उम्मीद करना बेमानी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि झाविमो के नेता मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कभी भी नेता नहीं मान सकते और जिस महागठबंधन में झाविमो नहीं होगा, उसका क्या मतलब?उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने महागठबंधन को लेकर जो भी फॉर्मूला तय किया हो, परंतु सभी पार्टियां इसे मान लें, इसमें शक है. मिश्र कहते हैं कि दावेदारी पूरा करना आसान नहीं है.

Jharkhand Election Dates
Advertisment
Advertisment
Advertisment