New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/CQrhMr6crHJKTSD9XlN0.jpg)
representational image Photograph: (social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
representational image Photograph: (social)
East Singhbhum News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो मासूम बच्चों की पानी से भरे एक गड्ढे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कोवाली थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके में हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 3 वर्षीय रश्मिता सरदार और उसके 18 माह के चचेरे भाई आशीष सरदार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गांव के पास बतखों के पीछे खेलते-खेलते एक खुले गड्ढे तक पहुंच गए थे. खेल के दौरान संतुलन बिगड़ने से वे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. कोवाली थाने के प्रभारी धनंजय पासवान ने बताया कि एक ग्रामीण ने बच्चों को गड्ढे में गिरते हुए देखा और तुरंत शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकालकर नजदीकी नर्सिंग होम ले गए. हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
यह गड्ढा एक निर्माणाधीन स्थल पर बना हुआ था, जिसमें लगातार बारिश के चलते पानी भर गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के खुले गड्ढे बच्चों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं और प्रशासन को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है.
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. रश्मिता और आशीष अक्सर साथ में खेलते थे और बतखों के पीछे दौड़ना उनका पसंदीदा खेल था. अब उनकी मासूमियत की ये आखिरी तस्वीरें गांववालों की आंखें नम कर रही हैं. पुलिस ने मामले में पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है.