/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/10/garhwa-crime-73.jpg)
गढ़वा में दुमका जैसी घटना( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
झारखंड में वारदातों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसा लग रहा है मानों अपराधि बेखौफ हो चुके हैं. दुमका में अंकिता को आग के हवाले करने के बाद श्री बंशीधर नगर से भी आगजली की घटना सामने आ रही है. श्री बंशीधर नगर में भी पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. यह कार्यवाई एक समुदाय विशेष के युवक के द्वारा की गई है. घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चिट्विश्राम गांव की है, जहां युवक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया गया है. इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया है. युवक का सर और चेहरा काफी जल गया है, उसे इलाज के लिए आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना पर प्राभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित दीपक सोनी की उम्र 37 वर्ष है. खबरों की मानें दो युवकों के बीच लड़ाई होता देख दीपक सोनी समझाने के लिए वहां पहुंचा तो विशेष समुदाय के युवक ने उसे ही आग के हवाले कर दिया. उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
Source : News Nation Bureau