बेदिया घाट पर हुआ दुमका की बेटी का अंतिम संस्कार, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा शहर

दुमका की बेटी जिंदगी की जंग हार गई. अंकिता का आज अंतिम संस्कार किया गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ankita antim sanskar

अंकिता का आज अंतिम संस्कार किया गया. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

दुमका की बेटी जिंदगी की जंग हार गई. अंकिता का आज अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने अंतिम यात्रा निकाली, इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. बीजेपी सांसद सुनील सोरेन भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील दिखा. आपको बता दें कि एक तरफा प्यार में आरोपी शाहरुख हुसैन ने 23 अगस्त को अंकिता पर पेट्रोल छिड़कर जलाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दुमका में अंकिता के दाह संस्कार के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया और बेदिया घाट में अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisment

घटना को लेकर परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. घटना के बाद हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए हैं. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया है. जमशेदपुर में भी दामिनी की हत्या के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. बीजेपी की महिला मोर्चा की नेताओं ने टिन बाजार में आरोपी शारुहख का पुतला फूंका और आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी दामिनी के लिए आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि हत्यारे को फांसी मिले. जल्द हो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो. वहीं, बीजेपी नेता अमर कुमार ने सीएम सोरेन से इंसाफ की मांग की है और आरोपी शाहरुख को जल्द फांसी देने की भी की गई मांग. वहीं, दुमका SP अम्बर लकड़ा ने भी दामिकी हत्याकांड को दुखद बताया और कहा कि आरोपी हो गिरफ्तार चुका है. कैपिटल पनिशमेंट जैसे फांसी की सजा दिलाना हमारा मकसद है.

आपको बता दें कि पिछले 23 अगस्त को शहर के जरुवाडीह की रहने वाली 12वीं की छात्रा का ये हाल पड़ोस के शाहरुख़ नामक एक सरफिरे आशिक ने की. दरअसल, एक तरफा प्यार में असफल होने पर वह पीड़िता के घर पहुंची और घर के पीछे की खिड़की के सहारे सोयी हुई अंकिता के शरीर पर बोतल से पेट्रोल छिड़क उसे आग के हवाले कर दिया. आग के लपटों से लिपटी मासूम चीखती-चिल्लाती रही, जिसके बाद जब घरवालों ने उसकी आवाज सुनी तो मौके पर पहुंच पहले तो आग बुझाया और फिर पीड़िता को दुमका फूलो झनों मेडिकल अस्पताल मे भर्ती कराया गया.

जहां देर शाम चिकित्सकों ने पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था, लेकिन रविवार को अंकिता जीवन की जंग हार गई.

Source : News Nation Bureau

Dumka news jharkhand-police Dumka Police Ankita Murder Case
      
Advertisment