/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/12/dumka-crime-61.jpg)
दुमका फिर हुआ शर्मसार( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में एक बार फिर 10वीं की छात्रा का शव मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है. जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव में संदेहास्पद स्थिति में झाड़ियों के बीच एक नाबालिग लड़की का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मृतका काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की रहने वाली बताई जा रही है. बता दें कि बड़तल्ला गांव के बाहर एक पेड़ से लटकते शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस को जब इसकी सूचना हुई तो वह मौके पर पहुंचकर शव को बरामद की है. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.
मृतका 10वीं की छात्रा बताई जा रही है. वह आमगाछी की रहने वाली थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व अपने बड़े पिता के घर बड़तल्ला गांव आई थी. पांच दिन पूर्व वह किसी को कुछ बताए बिना ही घर से चली गई थी. काठीकुंड के थाना में गुमशुदगी की सूचना थाने में दी गई थी, जहां उसका शव बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से खराब हो चुका है, जिससे यह पता चल रहा है कि छात्रा की मौत कई दिन पूर्व ही हो गई है. मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का, फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है. पुलिस अभी कुछ भी बोलने से पहरेज कर रही है.
Source : News State Bihar Jharkhand