देवघर में एक शिक्षक ने गुरु की मर्यादा को शर्मसार कर दिया. जिनके कंधों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा और सदाचार की बातें सीखाने की जिम्मेदारी थी वो ही स्कूल में अनुशासनहीनता करता दिखा. ये मामला देवघर के केनमन काठी पंचायत के एक सरकारी स्कूल का है. जिसे देखकर शिक्षा विभाग के भी होश उड़ गए हैं. शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत्त फर्श पर पड़ा ये मास्टर यूरिन करते हुए दिखाई दे रहा है. पंचायत के उत्क्रमित अपर प्राथमिक स्कूल मंगनासार में मनोज यादव नाम का ये टीचर शराब के नशे में धुत होकर अपने साथी के साथ स्कूल पहुंच गया. वो नशे की हालत में अपना सुधबुध खो चुका था. वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जिसे देखकर उसके साथी टीचर महेंद्र यादव ने स्कूल की चाबी मांगने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ.
फिलहाल इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है और मामले में विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है. वहीं, इस मामले पर ग्रामीण काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब शिक्षक मनोज स्कूल में शराब पीकर आया हो, पहले भी कई बार इसे चेतावनी देकर छोड़ा गया है. शिक्षक की इस हरतक से बच्चों पर भी गलत असर जाता है. बच्चे स्कूल छोड़कर बाहर चले जाते हैं. वहीं, आरोपी शिक्षक का कहना है कि पेट में भयानक दर्द होने के चलते वह बरामदे में लेट गया था. इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है.
Source : News Nation Bureau