Advertisment

दिल्ली 'शिफ्ट' हुई झारखंड के बड़े दलों की राजनीति, बैठकों का दौर जारी

झारखंड के चुनावी दंगल की तिथि नजदीक आने के साथ ही सभी दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली 'शिफ्ट' हुई झारखंड के बड़े दलों की राजनीति, बैठकों का दौर जारी

दिल्ली 'शिफ्ट' हुई झारखंड के बड़े दलों की राजनीति, बैठकों का दौर जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड के चुनावी दंगल की तिथि नजदीक आने के साथ ही सभी दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी दल अपने 'जिताऊ योद्धाओं' को चुनावी दंगल में उतारने के लिए गहन विचार-विमर्श में जुटे हैं. इसे लेकर चुनावी दंगल में उतरने वाले राष्ट्रीय दलों की राजनीति तो पूरी तरह राज्य की राजधानी को छोड़कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शिफ्ट हो गई है. झारखंड की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हो या कांग्रेस दोनों दलों के बड़े नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों दलों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली में ही लगेगी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में भी सीट बंटवारे पर राजग में पेंच, लोजपा ने 6 सीटें मांगी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय सहित कई बड़े नेता तो दिल्ली में पहले ही जमे थे, गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के करीब सभी बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए. भाजपा झारखंड चुनाव प्रभारी ने गुरुवार को दिल्ली जाने के क्रम में रांची हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि राज्य के नेता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ बैठक में भाग लेंगे. भाजपा के एक नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन मंत्री धर्मपाल, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ सहित कई सांसद गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार रात दिल्ली से सभी नेताओं का बुलावा आया था. 

सूत्रों का कहना है कि आठ नवंबर को केंद्रीय चुनाव समिति के साथ प्रदेश के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. बैठकों से निकले निष्कर्ष पर यदि सहमति नहीं बनीं तो आठ नवंबर को ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के स्तर से प्रत्याशियों पर मुहर लगा दी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि भाजपा की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के अध्यक्ष सुदेश महतो भी दिल्ली रवाना होने वाले हैं. बुधवार को रांची में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें 81 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में चुनाव से पहले 16.50 लाख रुपये की नगदी बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इधर, कांग्रेस के भी झारखंड के सभी नेता बुधवार से ही दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता किशोर शाहदेव ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलगीर आलम शामिल हुए हैं. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक बैठक में पहले दो चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा जरूर की गई परंतु झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ सीटों की स्थिति तय नहीं होने के कारण स्क्रीनिंग कमेटी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. सूत्रों का दावा है कि इस सप्ताह होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी जाएगी.

यह वीडियो देखेंः 

Jharkhand election
Advertisment
Advertisment
Advertisment