दीपांशु ने बनाया उड़ने वाला सुपरमैन, आसमान में पक्षियों से भी उड़ता है तेज

झारखंड के गोड्डा जिला के दीपांशु ने ये कारनामा कर दिखाया है. उसने एक ऐसा रिमोट कंट्रोल सुपरमैन बनाया है जो हवा में उड़ता है. उनकी बचपन से ही इच्छा थी कि वो हवा में उड़े जिस सपने को उन्होंने उड़ान देकर ऐसा सुपरमैन बना दिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
super

दीपांशु ने बनाया उड़ने वाला सुपरमैन( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

झारखंड के युवा में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है बस उसे उड़ान देने की जरूरत होती है. सुपरमैन फिल्म तो सभी ने देखी होगी जो आसमान में उड़ता था लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा असल में भी हो सकता है.  झारखंड के गोड्डा जिला के दीपांशु ने ये कारनामा कर दिखाया है. उसने एक ऐसा रिमोट कंट्रोल सुपरमैन बनाया है जो हवा में उड़ता है. उनकी बचपन से ही इच्छा थी कि वो हवा में उड़े जिस सपने को उन्होंने उड़ान देकर ऐसा सुपरमैन बना दिया जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisment

गोड्डा जिला के महागामा के रहने वाले दीपांशु ने खुद से रिमोट कंट्रोल सुपरमैन बनाया है, जो आसमान में 80 km/h की रफ्तार से उड़ता है. दीपांशु ने बताया कि उन्होंने बचपन से टीवी में सुपरमैन और कृष को उड़ते हुए देखा था तभी से उन्हें लगता था कि वह भी एक दिन ऐसा कर सकता है असल में ऐसा तो नहीं हो सका लेकिन उनका हौसला और प्रतिभा आज आसमानों में उड़ रहा है.

उन्होंने रिमोट कंट्रोल सुपरमैन बनाया जो आसमान में पक्षियों से भी तेज उड़ता है. वहीं, इस सुपरमैन को उड़ता देख पहली बार लोग भी आश्चर्यचकित हो गए थे कि आसमान में आखिर ये कौन इतनी रफ्तार से उड़ रहा है बाद में लोगों को पता चला कि ये काठ का बनाया गया सुपरमैन है, जिससे दीपांशु रिमोट से कंट्रोल कर रहा है और आसमानों में उड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें : पूर्णिया फातमा हॉस्पिटल में इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, 80 लाख से अधिक कैश हुआ बरामद

आपको बता दें कि, दीपांशु के पिता एक बिजनेसमैन है जिनकी इलेक्ट्रिक यंत्र की दुकान है. दुकान में आने वाले फ्रिज वाशिंग मशीन व अन्य बड़े मशीनों के काटून(कूट) को उसने पहले जमा किया उसके बाद उसने उसी कूट को सुपरमैन का आकार देकर घर में ही उसमें मोटर लगाकर और किट लगाकर  सुपरमैन बना दिया. इसके साथ दीपांशु ने इससे पहले भी कई उड़ने वाले यंत्र बनाए हैं. वहीं, दीपांशु ने बताया कि उनका सपना है कि वह भविष्य में खुद से खुद के उड़ने वाला हेलीकॉप्टर भी बनाएंगे.

रिपोर्ट - अजित सिंह

HIGHLIGHTS

  • दीपांशु ने एक रिमोट कंट्रोल सुपरमैन बनाया 
  • आसमान में उड़ता है 80 km/h की रफ्तार से 
  • भविष्य में खुद से उड़ने वाला हेलीकॉप्टर बनाने का है सपना 

Source : News State Bihar Jharkhand

Godda Crime News Godda Police jharkhand-news Godda District Godda news Godda Latest News
      
Advertisment