/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/20/dhanbad-news-55.jpg)
दुकानदारों की नहीं हो रही बोहनी.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
धनबाद में शहर के कायाकल्प की नगर निगम की पहल पर पानी फिरता नजर आ रहा है. जहां निगम ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया. ताकि फुटपाथ पर अतिक्रमण ना हो और दुकानदार वेंडिंग जोन में अपनी दुकान लगा सकें, लेकिन समस्या ये है कि वेंडिंग जोन में लगी दुकानों में ग्राहक पहुंच ही नहीं रहे हैं. धनबाद नगर निगम की ओर से कोहिनूर मैदान में एक करोड़ अठासी लाख की लागत से वेडिंग जोन का निर्माण करवाया गया. इसके बाद दुकानदारों को दुकानें अलॉट भी कर दी गई, लेकिन दुकानदारों के सामानों की बिक्री नहीं हो रही. क्योंकि वेंडिंग जोन तक ग्राहक पहुंच ही नहीं रहे. जिससे दुकानदार परेशान हैं.
दुकानदारों की नहीं हो रही बोहनी
यहां का आलम ये है कि कुछ दुकानदार तो बोहनी भी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में दुकानदार वेंडिंग जोन छोड़कर दोबारा फुटपाथ पर दुकान लगाने का मन बना रहे हैं. धनबाद शहर के साथ झरिया बनियाहीर वेंडिंग जोन की भी यही हालत है. दुकानदारों का कहना है कि जब वेंडिंग जोन बना था तो उन्हें बहुत अच्छा लगा था, लेकिन यहां ग्राहक पहुंच ही नहीं रहे हैं. लोग हर दिन किराया खर्च कर वेंडिंग जोन में आते हैं, लेकिन कमाई के नाम पर बोहनी भी नहीं हो पाती. फल और सब्जी विक्रेताओं की परेशानी तो और ज्यादा है. उनकी फल और सब्जियां खराब हो रही हैं. जिसे फेंकने की नौबत आ गई है.
यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra: आज से जगन्नाथ रथयात्रा मेले की शुरुआत, पूजा पाठ में जुटे श्रद्धालु
192 में से 172 दुकानों का आवंटन
वेंडिंग जोन के 192 दुकानों में 172 दुकानों का आवंटन हुआ, लेकिन सिर्फ 25-30 दुकानदार ही दुकान लगा रहे हैं. वहीं, नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त कंचन कुमारी का कहना है कि शुरुआती समय मे समस्या आ सकती है, लेकिन एक बार जब लोगों को आदत हो जाएगी तो लोग वेंडिंग जोन में खरीददारी करने पहुंचने लगेंगे. निगम की पहल वाकई अच्छी है, लेकिन फिलहाल तो ये सार्थक होती दिखाई नहीं दे रही. अब देखना ये होगा कि दुकानदारों का सब्र कब तक बरकरार रहता है या निगम इस समस्या को लेकर भी कोई पहल करती है या नहीं.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
HIGHLIGHTS
- धनबाद में नगर निगम ने बनाया वेंडिंग जोन
- वेंडिंग जोन में नहीं पहुंच रहे ग्राहक
- दुकानदारों की नहीं हो रही बोहनी
Source : News State Bihar Jharkhand