/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/deoghar-police-99.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
देवघर दिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, एक गिरोह हथियारों के बल पर अस्थाई दुकानदारों से रंगदारी मांगता था. मामले की शिकायत पुलिस को मिली. पुलिस ने जाल बिछाया और रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस ने बदमाशों के पास से कई देशी पिस्टल भी बरामद की है. गिरफ्त में आए बदमाशों का इसी तरह का पहले भी भी आपराधिक इतिहास रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, देवघर जिला अंर्तगत लगने वाले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बाबा परिहस्त गिरोह के सदस्यों के द्वारा शिवगंगा इलाके में लगने वाले अस्थायी मेला दूकानदारों से जबरन हथियार के दम पर रंगदारी वसूला जा रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत देवधर पुलिस के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए बाबा परिहस्त गिरोह के कई सदस्यों को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया हैं.
बाबा परिहस्त गिरोह के बताए जा रहे हैं बदमाश
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सभी सदस्य बाबा परिहस्त गिरोह के सक्रिय सदस्य है तथा बाबा परिहस्त के इशारे पर दूकानदारों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे. गिरफ्तार सभी सदस्य देवधर जिला अंर्तगत कई कांडो में पूर्व से वांछित थे. गिरफ्तार सभी अपराधियों का पूर्व से कई कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है. इतने बड़े संख्या में गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को देवधर पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
शिवगंगा इलाके में लगने वाले अस्थायी मेला दुकानदारों से जबरन हथियार के दाम पर रंगदारी वसूलने के आरोप में (बाबा परिहस्त गिरोह के सदस्य )10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 03 देसी पिसरोल,08 जिंदा गोली,03 मैगज़ीन और 05 मोबाइल जप्त किया गया pic.twitter.com/1Mz0wD6fLf
— Deoghar Police (@DeogharPolice) July 9, 2023
इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
01. सोनू केशरी, पिता- स्व मनोज केशरी, सा०- राम मंदिर रोड, थाना-नगर, जिला-देवघर
02. जय गिरी उर्फ जय भारद्वाज, उम्र 19 वर्ष, पे०-संजय गिरी, सा०- शिक्षा सभा चौक, थाना-नगर, जिला-देवघर
03. आदित्य कुमार चौबे उर्फ बिक्कु चौबे पे०-प्रफुल कुमार चौबे, सा०-प्रोफेसर कॉलोनी, थाना-नगर, जिला-देवघर
04. बिमल बहादुर थापा, उम्र-25 वर्ष, पे०-भोला बहादुर थापा, सा0-बिलासी, थाना-नगर, जिला-देवघर
05. शिवम केशरी, उम्र 25 वर्ष, पे-बिहारी लाल केशरी सा०-सनबेल बाजार थाना-नगर, जिला-देवघर
06. अमित केशरी, उम्र-23 वर्ष, पे0-संजय केशरी सा०-पाण्डेय गली थाना-नगर, जिला-देवघर
07. राहुल परिहस्त, उम्र-22 वर्ष, पे0-प्रभात मोहन परिहस्त, सा0-नियर बाबा मंदिर, थाना-नगर, जिला-देवघर
08. चंदू राउत, उम्र-21 वर्ष, पे०-नकुल राउत, सा०-रायबाँध, थाना-सारवाँ, जिला-देवघर.
09. राहुल केशरी, उम्र-21 वर्ष, पे0-शैलेश प्रसाद केशरी, सा0- सवनेल बाजार, थाना-नगर, जिला-देवघर
10. सूरज पोद्दार, उम्र-25 वर्ष, पे0-नेपाल पोद्दार, सा०-पुनसिया, थाना-रिखिया, जिला-देवघर.
ये चीजें हुई बरामद
01. देशी पिस्टल – 03
02. जिदा गोली -08
03. खाली मैगजीन – 03
04. मोबाईल (विभिन्न कम्पनी का)-05
HIGHLIGHTS
- देवघर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता
- बाबा परिहस्त गिरोह के 10 बदमाशों को किया गिरफ्तार
- अस्थाई दुकानदारों से हथियारों के बल पर मांगते थे रंगदारी
- देशी पिस्टल, गोली, मैगजीन बरामद
Source : News State Bihar Jharkhand