जमीनी विवाद में महिला पर हुआ जानलेवा हमला, पति ने लगाई न्याय की गुहार

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सेलहारा में जमीन विवाद में जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है.

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सेलहारा में जमीन विवाद में जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
hajaribagh

जमीन विवाद में महिला पर हुआ जानलेवा हमला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सेलहारा में जमीन विवाद में जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पीड़ित मंजू देवी पति सूरज रविदास ने चौपारण थाने में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है. अभी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है. वहीं मीडिया से बात करते हुए पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि वो अपने घर के बगल के जमीन, जो की उनके सास के नाम है, उसपे आलू लगाने के लिए खेत तैयार कर रही थी. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसपे जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनके माथे में गंभीर चोट आई. वो सरकार, वो प्रशासन से उचित न्याय चाहती है. वहीं मंजू देवी के भाई मनीष कुमार ने बताया कि इससे पहले भी उनके बहन और उनके परिवार के साथ मार पीट और जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल के साथ धमकी दी जाती रही है.

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी भगिनी के साथ छेड़ छाड़ भी हुई है, जिसकी सूचना भी उन्होंने थाने में दी है. इस बार रॉड और ईट पत्थर से हमला किया गया है, जिसका लिखित आवेदन उन्होंने थाने में दिया है. थाने से सिर्फ आवासन मिला है, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वो उचित न्याय चाहते हैं.

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar latest Hindi news Land Dispute Hazaribagh Crime News
      
Advertisment