जमशेदपुर में महिला के साथ छेड़खानी को लेकर बवाल हो गया. शिकायत के बाद पहुंची पुलिस पर असामाजित तत्वों ने हमला कर दिया. लाठी डंडो और पत्थर से हमला करने से कई पुलिस वाले जख्मी हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला पांडे कॉलोनी का है. जहां अकसर काली नाम का युवक एक महिला से छेड़खानी करता था, जिससे तंग आकर महिला ने सोनारी थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उनपर चार से पांच की संख्या में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. अपराधियों ने एएसआई सुमित कुमार को अपराधियों ने पत्थर से कूचकर बुरी तरह से घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल एएसआई को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. वहीं, इस मामले में एक एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है, कि अपराधियों ने एएसआई पर पत्थर और बोल्डर से हमला कर सिर को बुरी तरह कुचल दिया है. उधर मामले की सूचना मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गए है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्ट : संतोश कुमार
Source : Abhishek Kumar