जमशेदपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI को पत्थर से पीटकर किया गया घायल

जमशेदपुर में महिला के साथ छेड़खानी को लेकर बवाल हो गया. शिकायत के बाद पहुंची पुलिस पर असामाजित तत्वों ने हमला कर दिया.

जमशेदपुर में महिला के साथ छेड़खानी को लेकर बवाल हो गया. शिकायत के बाद पहुंची पुलिस पर असामाजित तत्वों ने हमला कर दिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
jamshedpur police

लाठी डंडो और पत्थर से हमला करने से कई पुलिस वाले जख्मी हो गए.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

जमशेदपुर में महिला के साथ छेड़खानी को लेकर बवाल हो गया. शिकायत के बाद पहुंची पुलिस पर असामाजित तत्वों ने हमला कर दिया. लाठी डंडो और पत्थर से हमला करने से कई पुलिस वाले जख्मी हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला पांडे कॉलोनी का है. जहां अकसर काली नाम का युवक एक महिला से छेड़खानी करता था, जिससे तंग आकर महिला ने सोनारी थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उनपर चार से पांच की संख्या में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisment

मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. अपराधियों ने एएसआई सुमित कुमार को अपराधियों ने पत्थर से कूचकर बुरी तरह से घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल एएसआई को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. वहीं, इस मामले में एक एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है, कि अपराधियों ने एएसआई पर पत्थर और बोल्डर से हमला कर सिर को बुरी तरह कुचल दिया है. उधर मामले की सूचना मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गए है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

रिपोर्ट : संतोश कुमार

Source : Abhishek Kumar

jharkhand-news Jamshedpur News Jamshedpur Police Jamshedpur Crime News
      
Advertisment