Advertisment

Ranchi News: शव खोलेगा अपनी मौत का राज! मौत के 1 साल बाद कब्र से निकाला गया

रांची में एक साल पहले राहुल मिंज की हुई मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
ranchi news

कब्र से बाहर निकाला गया शव.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

रांची में एक साल पहले राहुल मिंज की हुई मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. लालपुर थाना पुलिस और शहर सीओ की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. शादी समारोह के दौरान 2 जून 2022 को राहुल मिंज का शव छत पर मिला था. कहा जाता है कि युवक की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है. आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी हो जाता है, लेकिन क्या ये मौत वाकई शराब पीने से हुई थी या मांझरा कुछ और ही था? क्या ये एक सामान्य मौत थी या सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या? अब इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए राहुल मिंज के शव को मौत के 1 साल बाद कब्र से निकाला गया है.

1 साल पहले हुई थी मौत

मामला राजधानी रांची का है. जहां 1 साल पहले राहुल मिंज की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ चुका राहुल मिंज नौकरी की तलाश में था. 2 जून 2022 को वह अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था. शादी समारोह में ही अचानाक उसकी मौत हो गयी. दावा यही किया गया कि ज्यादा शराब पीने से राहुल की मौत हो गई, लेकिन राहुल की बहन कुसुम मिंज को ये सामान्य मौत नहीं लग रही थी. लिहाजा जुलाई 2022 से ही परिजन पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे. थाने के चक्कर लगाने के बाद मामला कोर्ट में जा पहुंचा और करीब 1 साल की भाग-दौड़ के बाद कोर्ट ने मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर राहुल के शव को निकाला गया.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: केजरीवाल, ममता सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज पहुंचेंगे पटना, कल होगी अहम बैठक

जमीन पर कब्जे के लिए हत्या का आरोप

शव को फोरेंसिक के लिए भेज दिया गया है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि राहुल की मौत शराब से हुई थी या ये एक हत्या थी. दरअसल राहुल के परिजनों को शक है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए राहुल को मौत के घाट उतार दिया गया. दरअसल राहुल अपने घर का एकलौता बेटा था. ऐसे में उसकी मौत और मौत के कुछ दिनों बाद ही उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश ने परिजनों के शक को और मजबूत कर दिया. बहरहाल राहुल की मौत कोई साजिश थी या अचानक हुई एक दुखद घटना ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन इस मामले में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही कई सवाल खड़े करती है.

रिपोर्ट : महक मिश्रा

HIGHLIGHTS

  • शव खोलेगा अपनी मौत का राज?
  • 1 साल पहले हुई थी राहुल की संदिग्ध मौत
  • क्या ज्यादा शराब पीने से हुई थी मौत?
  • ..या साजिश के तहत हुई थी राहुल की हत्या?

Source : News State Bihar Jharkhand

Rahul Minj ranchi News in Hindi Ranchi News Ranchi Police jharkhand-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment