Advertisment

धनबाद में कुएं में मिली मां और नवजात बच्ची की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के बाघमारा पंचायत के सरियाभीटा गांव के एक कुएं से सड़ी गली अवस्था में 27 वर्षीय मंगला देवी और 6 महीने की नवजात बच्ची रीता कुमारी का लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के बाघमारा पंचायत के सरियाभीटा गांव के एक कुएं से सड़ी गली अवस्था में 27 वर्षीय मंगला देवी और 6 महीने की नवजात बच्ची रीता कुमारी का लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. साथ में साथ कुएं के पास जहर की शीशी भी पड़ी हुई मिली है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका और उसकी नवजात बच्ची एक हफ्ता से घर से लापता थी. मृतका पाना लाल महतो का दूसरी पत्नी थी. 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृतका का मायके बंगाल के गुरुडीह गांव है. मायके वाले को सूचना दे दी गई है. आए दिन पति पत्नी में अनबन बनी रहती थी. 1 सप्ताह से लापता होने के बावजूद पत्ती पाना लाल महतो द्वारा बलियापुर थाने को इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बीती रात पंचायत के मुखिया पति संजीत गोराई को इस बाबत देर रात सूचना मिली, लेकिन देर रात होने के कारण कुछ किया नहीं गया. शुक्रवार की सुबह बलियापुर थाना को सूचना दी गई. 

सुचना मिलते ही बलियापुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच अनुसंधान में जुटी. अनुसंधान के दौरान थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने मृतका के पति पाना लाल महतो को पूछताछ के लिए बलियापुर थाना ले आए हैं. फिलहाल मृतका के मायके वालों का आने का इंतजार है.

रिपोर्ट : नीरज कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad Police Dhanbad news jharkhand-news Dead Body
Advertisment
Advertisment
Advertisment