Advertisment

देर रात CRPF ने की छापेमारी, कोयला चोरों पर जमकर बरसाई लाठी

धनबाद जिले में इन दिनों कोयला का अवैध कारोबार अपने चरम पर है. अवैध कोयला का कारोबार करने वाले कारोबारियों की सांठगांठ पुलिस से है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dhanbad mines

देर रात CRPF ने की छापेमारी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

धनबाद जिले में इन दिनों कोयला का अवैध कारोबार अपने चरम पर है. अवैध कोयला का कारोबार करने वाले कारोबारियों की सांठगांठ पुलिस से है. दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक कोयला चोरी हो रही है. कोयला चोरी को रोकने वाली पुलिस खुद इसके संरक्षक बने हुए हैं. बाघमारा बरोरा थाना क्षेत्र में बीसीसीएल ब्लॉक दो की सीआईएसएफ की टीम शुक्रवार देर रात छापेमारी अभियान चलाई. बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़, हरिणा, पांडेडीह बरोरा थाना क्षेत्र के मन्द्रा, फुलारिटाड़ मार्ग में बाइक पर लोड कर लेकर जाने वाले दर्जनों कोयला चोरों पर जमकर लाठी बरसाने का काम सीआईएसएफ की टीम ने की. देर रात सीआईएसएफ की टीम पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर छापेमारी करती रही, जहां भी कोयला चोर बाइक में कोयला लोड करते दिखें, वहां लाठियां बरसाना शुरू कर दिए.

कोयला चोर सीआईएसएफ के कार्रवाई को देख इधर-उधर भागने लगे. सीआईएसएफ की टीम ने कोयला लोड दर्जनों बाइक को क्षतिग्रस्त कर दी. बाइक को गेता से मार-मार कर पूरी तरह से नष्ट कर दिए. कोयला चोरों को जैसे ही सीआईएसएफ की कार्रवाई का पता चला, सभी बाइक को लेकर भागते रहे. जिसे जहां मौका मिला, जिस तरफ रास्ता मिला, भागते रहे. सीआईएसएफ की कार्रवाई से कोयला चोरो में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कोयला चोर बीसीसीएल एरिया वन के बंद माइंस और बीसीसीएल ब्लॉक दो कोलयरी से कोयला लोड कर अवैध कोयला डिपो पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं छापेमारी अभियान चलाने वाले सीआईएसएफ टीम के सदस्यों से कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सूचना के आधार पर देर रात कार्रवाई कर रहे हैं. पूरी रात यह कार्रवाई चलती रहेगी और आगे भी यह कार्रवाई चलेगी.

रिपोर्टर- नीरज कुमार

Source : News Nation Bureau

Coal illegal mines jharkhand-news coal mines Dhanbad CRPF raids
Advertisment
Advertisment
Advertisment