धनबाद के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत हाजी प्रकाश उद्योग कंपनी के मैनेजर तापस बनर्जी और कर्मचारी से रविवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर 2 लाख 75 हजार 500 रुपये लूट लिया. घटना की सूचना पर हाजी प्रकाश उद्योग कंपनी के संचालक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना बरवाअड्डा थाना को दी. सूचना पर थाना प्रभारी सुमन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में भुक्तभोगी हाजी प्रकाश उद्योग कंपनी के मैनेजर तापस बनर्जी ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा कि जयनगर स्थित हाजी प्रकाश उद्योग कंपनी से बाइक से अपने कर्मचारी मुख्तार अंसारी के साथ घर जाने के लिए निकला था.
इस दौरान संभारी कब्रिस्तान के समीप चार पांच अपराधी बाइक के आगे आ गये और मुझे व मेरे कर्मचारी को पिस्टल कनपट्टी में सटा दिया और 2,75,500 रुपये लूट लिए. साथ ही अपराधियों ने पिस्टल के बट से कर्मचारी मुख्तार को मारा और पैकेट में रखे हुए पैसे, मोबाइल व बाइक की चाबी भी छीन लिया. दिये गए आवेदन में मैनेजर श्री बनर्जी ने कहा है कि अपराधी जाते-जाते मोबाइल दे गए और बाइक की चाबी फेंक दी. अपराधी पल्सर व आर्वन फाइव बाइक में सवार होकर भाग गए. इस संबंध में हाजी प्रकाश के संचालक ने बताया कि इससे पूर्व भी अपराधियों ने छीनने का प्रयास किया था. संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : News Nation Bureau