/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/08/dumri-59.jpg)
Dumri by election( Photo Credit : फाइल फोटो )
डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 को लेकर आज कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर विशनपुर पचम्बा, गिरिडीह स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना का कार्य सुबह से ही शुरू हो चुका है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के नजरिये से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. बता दें कि मतगणना केंद्र के अंदर कुल 16 टेबल बनाए गएं हैं. वहीं, कुल 24 राउंड में मतगणना होगी. आपको बता दें कि चौथे रॉउड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 670 वोट से आगे चल रही हैं.
यह भी पढ़ें : Chatra: राशन घोटाला मामले में नया मोड़, ग्रामीणों ने घोटाले से किया इनकार
13वें राउंड का रिजल्ट
डुमरी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. 9वें, 10वें, 11वें और 13वें राउंड का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें NDA प्रत्याशी यशोदा महतो आगे चल रही हैं. 9वें राउंड में यशोदा महतो 6 हजार 946 वोट से आगे हैं. 10वें राउंड में यशोदा महतो 5 हजार 147 वोट से आगे हैं तो वहीं 11वें राउंड में यशोदा महतो 5 हजार 627 वोट से आगे चल रही हैं. 13वें राउंड में NDA प्रत्याशी यशोदा महतो को 49 हजार 441 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ INDIA प्रत्याशी बेबी देवी को 46 हजार 397 वोट मिले हैं. 13वें राउंड में यशोदा देवी 3,044 वोट से आगे हैं.
चौथे रॉउड का रिजल्ट
झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का आज परिणाम जारी कर दिया जायेगा. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती होगी. चौथे रॉउड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को कुल 14661 वोट मिले हैं तो वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 13991 वोट मिले हैं. ऐसे में बेबी देवी अभी आगे चल रही हैं. हालांकि दोनों के बीच कड़ा मुकबला देखने को मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- मतगणना का कार्य सुबह से ही हो चुका शुरू
- सुरक्षा के नजरिये से पुख्ता इंतजाम किये गए
- कुल 16 टेबल बनाए गएं हैं
- कुल 24 राउंड में होगी मतगणना
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us