दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) से खौफ छाया हुआ है. सभी देशों में कोरोना वायरस ने खतरे की घंटी बजा दी है. भारत से इस महामारी से अछूता नहीं है. देश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अब तक 107 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. लिहाजा देश के अधिकतर राज्यों में स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल, चिड़ियाघर तक बंद कर दिए गए हैं. रेलवे ने कोरोना से यात्रियों के बचाव के लिए कई कदम उठाए हैं. इस महामारी के मद्देनजर झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के रेल मंडल अस्पताल में दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) ने 50 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रांची के रिम्स में नहीं हैं जरूरी सुविधा
एसईआर ने एक बयान में बताया कि 50 बिस्तरों वाले आइसोलेशन वार्ड के अलावा अस्पताल में एक आपात दल को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे सेवाएं देगा. उसने बताया कि एसईआर के सफाई कर्मचारी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लोगों के संपर्क में आने वाली दरवाजे के हैंडल, वॉशबेसिन और मेजों जैसी चीजों को नियमित अंतराल में सैनिटाइज कर रहे हैं. एसईआर के रांची रेलवे मंडल में 45 रेलवे स्टेशन हैं. एसईआर के सीपीआरओ संजय घोष ने बताया कि प्रमुख स्टेशनों और रेलवे जोन की लोकल ट्रेनों के डिब्बों में कोविड-19 के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CoronaVirus Updates: बिहार के पीएमसीएच में कोरोना के 4 संदिग्ध मरीज भर्ती
कोरोना वायरस प्रकोप से झारखंड तीरंदाजी चैम्पियनशिप स्थगित
उधर, कोरोना वायरस प्रकोप के कारण झारखंड में होने वाली राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप स्थगित कर दी गई है. यह टूर्नामेंट 27 मार्च से 31 मार्च तक जमशेदपुर में होना था. लेकिन कोरोना के खौफ से इसे आगे के लिए टाल दिया है. झारखंड तीरंदाजी संघ की महासचिव पूर्णिमा महतो ने यह जानकारी दी. हालांकि अभी इस टूर्नामेंट की अगली तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
यह वीडियो देखें: