तेजी से हो रहा रांची-गुमला सड़क का निर्माण, जानिए कब होगा काम पूरा

रांची-गुमला सड़क का निर्माण जिस तेजी से हो रहा है, ये कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि अब जल्द ही जिले वासियों को तेज रफ्तार से दौड़ने वाली सड़क जल्द ही मिल जाएगी.

रांची-गुमला सड़क का निर्माण जिस तेजी से हो रहा है, ये कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि अब जल्द ही जिले वासियों को तेज रफ्तार से दौड़ने वाली सड़क जल्द ही मिल जाएगी.

author-image
Jatin Madan
New Update
gumla ranchi road

सड़क बनने से होगी सहूलियत.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

रांची-गुमला सड़क का निर्माण जिस तेजी से हो रहा है, ये कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि अब जल्द ही जिले वासियों को तेज रफ्तार से दौड़ने वाली सड़क जल्द ही मिल जाएगी. जिससे न सिर्फ जिले में विकास को गति मिलेगी, बल्कि दो राज्यों को जोड़ने वाली सड़क भी लोगों की सुविधा का माध्यम बन जाएगा. गड्ढामुक्त रोड रांची से गुमला को जोड़ने वाली सड़क है. इसकी विशेषता केवल ये नहीं कि ये दो जिलों को जोड़ने वाली है, बल्कि ये सड़क के माध्यम से झारखंड-छत्तीसगढ़ होते हुए मुंबई तक जुड़ जाती है. 

Advertisment

जिले को जल्द मिलेगी तेज रफ्तार सड़क

एक समय था कि इस सड़क को देखकर लगता था कि इसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा कैसे मिला, लेकिन पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान इस अहम सड़क पर जब गया तो उनकी सकारात्मक सोच ने इस सड़क को बेहतर बनाने का संकल्प लिया. इसके बाद रांची से गुमला तक कार्य आवंटित किया गया. जिसका काम अब अंतिम चरण में है. काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन लोगों को अभी से  इस सड़क से सफर आसान नजर आने लगा है.

यह भी पढ़ें : CBSE बोर्ड से संचालित इस स्कूल का अनुदान बंद, सरकार ने दिया बंद करने का नोटिस

सड़क के बनने से जिले का होगा विकास

ऐसा नहीं कि सड़क की बदहाल स्थिति से केवल ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान थे. बल्कि सड़क की स्थिति खराब होने को लेकर जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी भी काफी चिंतित थे. जिला के उप विकास आयुक्त का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से लोगों के आने जाने में सुविधा तो होगी ही. साथ ही अच्छे शिक्षण संस्थान और अन्य व्यवसायिक सेंटर भी खुलने लगेंगे.

बहरहाल, जिले में बिछ रहा सड़कों का जाल विकास के कई रास्ते तो खोलेगा ही साथ लोगों के आने-जाने का रास्ता भी सुगम होगा. जिससे समय की बचत तो होगी. साथ ही गड्ढामुक्त सड़क पर यात्रा करने के बाद लोगों में थकावट भी कम महसूस होगी.

गुमला : सुशील कुमार सिंह

HIGHLIGHTS

  • तेजी से हो रहा रांची-गुमला सड़क का निर्माण
  • जिले को जल्द मिलेगी तेज रफ्तार सड़क
  • सड़क के बनने से जिले का होगा विकास
  • जिलेवासियों को सड़क बनने से होगी सहूलियत

Source : News State Bihar Jharkhand

Construction of Ranchi Gumla road Ranchi Gumla road jharkhand-news Gumla News
Advertisment