धनबाद में एक बार फिर कांग्रेस नेता पर आरोप लगा है और ये आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक महिला है. दरअसल जिले के जोगता थाना में कांग्रेस कतरास नगर अध्यक्ष पर एक विवाहिता ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. हैरानी की बात तो ये है कि कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विवाहिता के खिलाफ भी एक युवती ने देह व्यपार कराने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ममाले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कांग्रेस नेता पर लगा आरोप
कांग्रेस नेता पर आरोप लगाने वाली विवाहिता ने कहा कि वो एक लड़की को ढूढ़ रही थी. युवती के परिजन 1 लाख रुपये मांग रहे थे नहीं देने पर पुलिस में शिकायत देने की बात कह रहे थे. इसी दौरान विकास सिंह ने फोन कर मुझे घर बुलाया जब मैं वहां पहुंची तो राहुल नोनिया और नूर आलम भी वहां मौजूद था. मेरे वहां जाने के बाद नूर आलम और राहुल नोनिया ने मिलकर मेरे पति को बाहर ले गए. जिसके बाद विकास सिंह ने पहले तो मुझे झूठे केस में फसाने की धमकी दी और फिर हथियार के बल पर मेरे साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि कांग्रेस नेता ने मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया है.
युवती ने देह व्यापार करवाने का लगाया आरोप
वहीं, दूसरी ओर एक युवती ने जोगता थाना पहुंचकर पप्पू सहाय, बबलू अंसारी और चांदनी खातून के खिलाफ जबरन देह व्यापार करवाने का आरोप लगाते हुए थाना को लिखित शिकायत देकर बताया गया है कि विगत 24 मई को उक्त लोगों के द्वारा मुझे काम करने के लिए रांची ले जाया गया. वहां पहुंचने पर मुझे पता चला कि मुझे यौन व्यापार में धकेला गया है और मेरा मोबाइल भी आरोपियों द्वारा जब्त कर लिया गया था. मैं असहाय होकर कुछ नहीं कर पा रही थी. इसी दरमियान 2 दिन पूर्व किसी प्रकार से मैंने आपबीती घर वालों को बताई. जिसके बाद मेरे घरवालों ने पप्पू बबलू और चांदनी से संपर्क कर कहा कि अगर मेरी बहन वापस नहीं आई तो मैं आप लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत करूंगा. जिसके बाद डरकर उनलोगों ने मुझे सिजुआ के लिए रवाना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट - नीरज कुमार
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस नेता पर विवाहिता ने दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
- विवाहिता के खिलाफ एक युवती ने देह व्यपार कराने का लगाया आरोप
- महिला ने बताया कि कांग्रेस नेता ने मेरे साथ जबरन किया दुष्कर्म
Source : News State Bihar Jharkhand