'जब भी बंटें हैं, निर्ममता से कटे हैं', CM योगी ने झारखंड के लोगों से की एक रहने की अपील

CM Yogi Rally in Jharkhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे. जहां उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे भी हैं.

CM Yogi Rally in Jharkhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे. जहां उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे भी हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi in Jharkhand

झारखंड में सीएम योगी की दहाड़ (Social Media)

CM Yogi Rally in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. बीजेपी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. इस बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे. सीएम योगी ने बरकागांव में जनसभा को संबोधित करते हुए जेएमएम सरकार और सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा, आज वे देख रहे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर भी बन गया है और प्रभु रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं.

ताकत का अहसास कराईए- सीएम योगी

Advertisment

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सुरक्षित है, वहां त्योहारों पर अब कोई परेशानी नहीं होती, गाजियाबाद से मेरठ होते हुए कांवड़ यात्रा निकलती है, 17 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलती थी. आज हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होती है. ताकत का अहसास कराईए, ये पत्थरबाज हैं सड़कों पर आपके लिए झाड़ू लगाकर आपके लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: राजनीति से संन्यास ले सकते हैं शरद पवार, विधानसभा चुनाव से पहले कह दी बड़ी बात

सीएम योगी ने कहा कि ये बजरंगी पताखा हर घर में दिखाई देगी. उस ताकत का अहसास दिलाने के लिए ही ये चुनाव आपके पास है, जातियों में मत बंटिए. ये जाति के नाम पर बांटने वाले वहीं लोग हैं जो आपके नाम पर आपको जाति के नाम पर बांटेंगे. क्षेत्र के नाम पर बांटेंगे, भाषा के नाम पर बांटेंगे और जब आपके ऊपर संकट आएगा ये कोई आपके साथ खड़ा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का एक्शन, विधायक समेत 5 बागियों को दिखाया पार्टी बाहर का रास्ता

'एक रहिए और नेक रहिए'

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस यही करती आई है. कांग्रेस ने देश में यही जख्म दिए, आरजेडी ने बिहार में यही जख्म दिए और यही झारखंड मुक्ति मोर्चा इस झारखंड के साथ कर रही है. अभी तो ये हाल हैं जिस प्रकार से ये बांग्लादेशी घुसपैठियों की घुसपैठ करा रहे हैं, जिस प्रकार की घुसपैठ रोहिंग्याओं की इन्होंने झारखंड में कराई है ये डोमोग्राफी चेंज इसी प्रकार की होगी, आज ये यात्रा रोक रहे हैं आने वाले समय में घरों के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे, इसलिए भाजपा को लाइए, एक रहिए और नेक रहिए.

ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिम बहनें भी आधी रात में सुरक्षा के साथ घूमनी चाहिए, गुंडा आए तो ठोक दो’, नितिन गडकरी का सख्त रुख

जब भी बंटें हैं, निर्ममता से कटे हैं- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब की जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर भाषा के नाम पर बंटे हैं तब निर्ममता से कटे भी हैं. हम बार-बार इस बात को कहते हैं जाति के नाम पर मत बंटिए. ये बांटने वाले लोग देश के साथ धोखा दे रहे हैं. इनको देश इनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है.

Jharkhand Election Yogi Adityanath CM Yogi Jharkhand Assembly Election
Advertisment