CM सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- झारखंड में BJP का 20 साल का जंग

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा हर जगह अपने 9 साल के सफलताओं को बता रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा हर जगह अपने 9 साल के सफलताओं को बता रही है. इसी बीच हेमंत सोरेन ने भाजपा पर बयान देते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा का 20 साल का जंग लगा है, जिसे हमने आधा साफ किया. जनता ने इस बार मौका दिया तो पूरा साफ कर भाजपा के झंडा ढोने वाले लोग भी झारखंड में नहीं बचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जवाब देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन बार-बार 20 सालों की बात करते हैं. उन्हें याद होगा कि इन 20 सालों में 5 बार सोरेन परिवार का ही मुख्यमंत्री झारखंड में रहा है. जब-जब झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी, तब-तब झारखंड शर्मसार हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नड्डा के गिरिडीह दौरे से पहले झारखंड में सियासत शुरू, JMM ने बोला हमला

झारखंड में भाजपा का 20 साल का लगा है जंग- सीएम सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा जल जंगल जमीन की बात करने वाले सत्ता में आते ही झारखंड के जल जंगल जमीन और प्रकृति की लूट में लग जाती है. 2007 में किस तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड की प्रकृति का दोहन किया. हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं और 4 सालों में किस तरह झारखंड के जल जंगल जमीन समेत अन्य की लूट भ्रष्टाचार चरम पर है. वह पूरे झारखंड के लोग देख रहे हैं.

आगामी चुनाव में JMM का झंडा ढोने के लिए नहीं बचेंगे लोग- भाजपा

झारखंड की जनता इस सरकार से मुक्ति चाहती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बताएंगे उनके विधायक प्रतिनिधि और उनके दो-दो बड़े अधिकारी करोड़ों के भ्रष्टाचार का गबन में जेल में हैं. आज तक अपने विधायक प्रतिनिधि को उन्होंने हटाया नहीं, हेमंत सोरेन यह बात सही कह रहे हैं कि आने वाले 2024 चुनाव में जनता इनको ऐसा सबक सिखाएगी, कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के झंडा ढोने के लिए लोग नहीं बचेंगे.

HIGHLIGHTS

  • CM सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना
  • कहा- प्रदेश में लगा भाजपा का जंग
  • भाजपा ने जेएमएम पर किया पलटवार

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand local news Ranchi News hindi news update jharkhand latest news cm soren jharkhand politics Hemant Soren
      
Advertisment