CM सोरेन पहुंचे जमशेदपुर, इन योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने आज जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने आज जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cm soren

CM सोरेन पहुंचे जमशेदपुर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने आज जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में 1:45 पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें  गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे, जहां वे लगभग दो घंटे तक रूके. इस दौरान उन्होंने मानगो पुल सह फ्लाई ओवर, एमजीएम अस्पताल में 500 बेड के अतिरिक्त अस्पताल भवन का शिलान्यास ऑनलाइन किया. साथ ही आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र, परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के साथ आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार मौजूद रहे . 

Advertisment

वह इस मौके पर जिला के उपाय सहित डीआईजी एसएससी तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. जिला में 500 बेड का अस्पताल और फ्लाईओवर का शिलान्यास किया गया, उसको लेकर मुख्यमंत्री को तहे दिल से आभार व्यक्त किया. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए पहले तो योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी.

साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दीपक सरकार गिराने में अपनी पूरी ताकत झोंके दिया है. मगर सरकार अपना काम करते जा रही है. विकास की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है, जो वह किसी भी हाल में पूरा करेंगे. लोगों को संबोधित करने के उपरांत सैकड़ों लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में भोजन करने के उपरांत सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हो गए.

Reporter- RANJEET KUMAR OJHA

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news jharkhand politics Hemant Soren jharkhand latest news cm soren
Advertisment