New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/raghubar-das-75.jpg)
झारखंड सीएम रघुवर दास (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बीजेपी भले ही इसकी अधिकृत घोषणा करने से कतरा रही हो, परंतु बीजेपी ने 'घर-घर मोदी' की तर्ज पर झारखंड में 'घर-घर रघुवर' अभियान चलाकर यह स्पष्ट संकेत दे दिया है.
झारखंड सीएम रघुवर दास (फाइल फोटो)
झारखंड में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चेहरा होंगे. बीजेपी भले ही इसकी अधिकृत घोषणा करने से कतरा रही हो, परंतु बीजेपी ने 'घर-घर मोदी' की तर्ज पर झारखंड में 'घर-घर रघुवर' अभियान चलाकर यह स्पष्ट संकेत दे दिया है. इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता जहां घर-घर मतदाताओं तक पहुंच बनाने में जुटेंगे, वहीं वे अपने विकास कार्यो को भी मतदाताओं को बताएंगे.
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा कहते हैं कि 'घर-घर मोदी' नारे की तर्ज पर शुरू इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे. नौ सितंबर से शुरू होने वाला यह अभियान आचार संहिता लागू होने तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- Ranchi: पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की को एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि बीजेपी 'जन आशीर्वाद यात्रा' भी निकालेगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के अंतर्गत बीजेपी जनता से '65 प्लस' सीटें जीतने का आशीर्वाद मांगेगी. लोकसभा चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद लिया गया था. उन्होंने बताया कि 'जन आशीर्वाद यात्रा' 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस यात्रा को संताल या कोल्हान से शुरू किया जाएगा.
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव कहते हैं, "बीजेपी किसी भी चुनाव में 'सबका साथ, सबका विकास' के जरिए 'सबका विश्वास' जीतने की कोशिश करती है. विकास के मुद्दे पर ही भाजपा एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरेगी और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेगी."
'घर-घर रघुवर' को मुख्यमंत्री रघुवर दास को बीजेपी के चेहरे से जोड़कर देखे जाने के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि रघुवर दास ही राज्य के मुख्यमंत्री हैं और चुनाव के पूर्व यह स्पष्ट बता दिया गया तो इसमें बुराई क्या है. उन्होंने कहा कि "आज कथित महागठबंधन में नेतृत्व का अकाल है. महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर 'युद्घ' छिड़ा हुआ है. ऐसे में समझा जा सकता है कि बीजेपी कितनी स्पष्टता के साथ लोगों के बीच में जा रही है."
विपक्ष हालांकि रघुवर को फिर से चेहरा बनाने पर आदिवासी मुख्यमंत्री का राग अलाप रहा है. राजद के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को अपनी झारखंड यात्रा पर कहा कि झारखंड में आदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.उन्होंने कहा कि राजद आदिवासी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का समर्थन करेगा.
हालांकि राजनीति के जानकार इसे बहुत बड़ा मुद्दा नहीं मानते.झारखंड की राजनीति को नजदीक से जानने वाले और वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक कहते हैं, "अब आदिवासी जाति का मुख्यमंत्री बड़ा मुद्दा नहीं है. रघुवर दास के झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद ही यह मुद्दा समाप्त हो गया. झारखंड के लोग भी अब विकास को ही मुद्दा बनाने की ओर चल पड़े हैं."
बहरहाल, झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर करीब सभी पार्टियां अपने फायदे, नुकसान को देखते हुए अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं.ऐसे में मतदाताओं को अपने पक्ष में कौन कर पाता है, यह बाद में पता चलेगा. फिलहाल तैयारी के मामले में स्पष्ट है कि बीजेपी अन्य दलों से आगे है.
Source : आईएनएस