logo-image

आज चतरा आएंगे सीएम हेमंत सोरेन, 300 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज चतरा आएंगे. इस दौरान वे जिले को तीन सौ करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

Updated on: 19 Oct 2022, 12:40 PM

Chatra:

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज चतरा आएंगे. इस दौरान वे जिले को 300 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जवाहर नेहरू स्टेडियम में लाभुकों के बीच सीएम परिसंपत्तियों को बांटेंगे. इस दौरान उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील सिंह, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत कई नेता शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम से विभिन्न विभागों के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीसी अबु इमरान और एसपी राकेश रंजन लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. डीसी के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक सरकारी लाभ पहुंचाने के प्रति पूरी तरह तैयार है.

इसी के तहत राज्य सरकार ने आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया है. ताकि सरकारी योजनाओं से गरीब गुरबा के दरवाजे पर जाकर उन्हें लाभान्वित किया जा सके. साथ ही आपको बता दें कि कल सीएम हेमंत सोरेन ने कोडरमा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने 374 करोड़ रुपये की सौगात दी थी और कुल 519 योजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन किया था. इस दौरान सीएम के साथ राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे थे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने बताया कि 6 दिन में साढ़े 6 लाख से ज्यादा सरकार के पास पहुंचे हैं.

झारखंड को सीएम की सौगात 

187 करोड़ रुपए की 67 योजनाओं का शिलान्यास

32 करोड़ की 42 योजनाओं का उद्घाटन 

102 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण 

19 अक्टूबर से शुरू कार्यक्रम का पहला चरण 

1 से 14 नवंबर तक चलेगा दूसरा चरण.