'वन महोत्सव' कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन ने की शिरकत, कही ये बड़ी बातें

सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल के प्रांगण में पौधारोपड़ भी किया और कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया और बताया कि कैसे पेड़ पौधे मानव के जीवन में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
hemant soren

कार्यक्रम को दौरान मंच पर सीएम हेमंत सोरेन व अन्य( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

आज रांची में 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर लिखा, 'आज रांची में 74वां वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ. सभी को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ और जोहार. वन है तो जीवन है!' सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल के प्रांगण में पौधारोपड़ भी किया और कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया और बताया कि कैसे पेड़ पौधे मानव के जीवन में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.

Advertisment

publive-image

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा, 'आज 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. इस शुभ अवसर पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. आप सभी को मालूम है झारखण्ड राज्य के लिए वन कितना महत्वपूर्ण है. झारखण्ड का नाम सुनने से ही आपको लगेगा यह वनों का प्रदेश है.'

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: गढ़वा के इस फर्जी अस्पताल में इजाल के बाद दो लोगों की मौत, भीड़ ने की तोड़फोड़

Image

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा, 'जब यह राज्य अलग हो रहा था तो कुछ लोगों ने इस राज्य के नामकरण में भी बदलाव करने का प्रयास किया था कि इसका नाम झारखण्ड नहीं बल्कि वनांचल हो. लेकिन हमारे आंदोलनकारी नेताओं ने सदियों से इस राज्य को झारखण्ड के रूप में ही देखा और इस राज्य के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी. यहां के मूलवासियों, आदिवासियों की लंबी लड़ाई और कई वीर-वीरांगनाओं के शहादत के बाद अंततः आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के नेतृत्व में वर्ष 2000 में यह राज्य मिला.'

Image

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि वन महोत्सव पर ही सही आज हम लोग एकत्रित हुए हैं. सभी लोग कम से इस संकल्प के साथ जाएं कि हम एक पौधा लगाएंगे और उसे पेड़ बनाएंगे तो परिवर्तन जरूर होगा. आज जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहा है. समय किसी का इंतजार नहीं करता इसलिए समय रहते हमें अपनी-अपनी जिम्मेवारी लेनी होगी. हमने कानून बनाया है, शहर में रहने वाला जो व्यक्ति पौधा लगायेगा उसे प्रति पौधा 5 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • वन महोत्सव कार्यक्रम में सीएम हेमंत ने की शिरकत
  • सीएम सोरेन ने पौधारोपण भी किया
  • सीएम ने पर्यावरण के लिए वन और पेड़ों को बताया अहम
  • 5 यूनिट फ्री बिजली एक पौधा लगाने पर देने का किया ऐलान

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren Van Mahotsav 2023 CM Hemant Soren in Van Mahotsav यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023
      
Advertisment